पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढ़ी नदी के किनारे पुरंदरपुर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में लहन नष्ट करने के साथ ही एक कारोबारी महिला को पंद्रह लीटर अपमिश्रित शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। कारोबारी महिला पर पुरंदरपुर ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर चालान कर दिया।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण, व क्षेत्राधिकारी फरेन्दा के मार्गदर्शन मे मुताबिक अभियान अवैध शराब विक्री व निष्कर्षण के क्रम मे थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर के नेतृत्व में थाना पुरन्दरपुर पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब विक्री व निष्कर्षण रोकथाम* के लिए ग्राम टेढ़ी नदी के किनारे दबिश दिया।
उक्त के क्रम मे ग्राम टेढ़ी से *अभियुक्ता के कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया तथा मौके पर 5 कुन्टल लहन को नष्ट किया गया,* थाना स्थानीय पर फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *मु0अ0सं0 0059/2024 धारा 60 (1) आब0 अधि0* बनाम *इन्द्रावती पत्नी राममूरत ग्राम टेढी टोला भसहवा थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज* को मुखवीर की सूचना पर ग्राम टेढी टोला भसहवा से आज दिनांक 17.03.2024 को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*-
थाना क्षेत्रान्तर्गत मुताबिक अभियान अवैध शराब बिक्री व निष्कर्षण के क्रम मे थाना पुरन्दरपुर पुलिस
टीम के प्रयास से ग्राम टेढी टोला भसहवा अभियुक्ता के कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया तथा मौके पर 5 कुन्टल लहन को नष्ट किया गया, थाना स्थानीय पर फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 0059/2024 धारा 60 (1) आब0 अधि0 बनाम इन्द्रावती पत्नी राममूरत ग्राम टेढी टोला भसहवा थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज को मुखवीर की सूचना पर ग्राम टेढी टोला भसहवा से दिनांक 17.03.2024 को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम-*
1. इन्द्रावती पत्नी राममूरत ग्राम टेढी टोला भसहवा थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज
*बरामदगी का विवरण*-
1. 15 लीटर अवैध कच्ची शराब व 5 कुन्तल लहन नष्ट किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज
2. हे0का मु० असजद
3. हे0का0 श्रीकृष्ण मिश्रा
4. का0 अरविन्द यादव
5. हे0का0 संजय कुमार
6. म0कान्स0 ज्योति राय