गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश भर आचार संहिता लागू हो जाने के बाद प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर सख्त हो गया।जिसका नजारा शनिवार को महराजगंज में आचार संहिता लागू होने के कुछ ही समय बाद पुलिस महकमे में दिखाई देना शुरू हो गया।
महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर पुरंदरपुर एसओ पुरूषोत्तम राव की पुलिस के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग समेत सार्वजनिक स्थलों पर लगे राजनीति दलों के पोस्टर बैनर होर्डिंग को पुलिस ने उतरवाना शुरु कर दिया है ।
शनिवार को देर सायं पुरंदरपुर पुलिस ने मोहनापुर ढाला पर लगे सार्वजनिक स्थलों से होर्डिंग उतरवाना कर एकत्र किया।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी