पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष ख़बर रिपोर्ट सैय्यद शफीकूरहमान
संतकबीरनगर। सदर विधायक अंकुर तिवारी ने कहा कि हम जांच करवाएंगे संतकबीरनगर: शुक्रवार को सदर विधायक अंकुरराज तिवारी खलीलाबाद के डीघा गांव में सुभासपा नेत्री मृतक नंदनी के घर पहुंचे। सदर विधायक को देख नंदनी के परिजन फूट फूट कर रो पड़े और नँदनी के हत्यारों को फांसी की सज़ा की गुहार लगाने लगें।
विधायक ने परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि नंदनी एक अच्छी सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता थी उनके हत्या के मामले में जो भी सल्पित होगा किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वर्तमान में योगी की सरकार है
पूरे प्रेदश में सुशासन व्यवस्था है और अगर किसी ने सुशाशन को भंग करने की कोशिश करेगा तो बख्शा नहीं जायेगा। आपका सबका बेटा हूँ आपका विधायक हूँ आप सबको न्याय दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा।
आपके परिवार के साथ मैं हर मदद के लिए हमेशा साथ खड़ा हूँ। इस दौरान मौके पर उपस्थित एसडीएम शैलेष दुबे को निर्देशित करते हुए कहा कि पीड़ित सरकार द्वारा जो भी लाभ मिलने वाले हो उसे तत्काल प्रकिया पूरी करा कर उसे लाभ दिलवावे।10 मार्च को सुभासपा नेत्री नंदनी राजभर की हत्या कांड के बाद पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।