*बीएसए कार्यालय में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया गया*
सिद्धार्थ नगर।34 वीं राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह 2023-24 स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया लखनऊ में पिछले दिनों आयोजित हुआ। जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेहरा के वॉलीबॉल बालिका खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल कर मण्डल व जनपद का गौरव बढ़ाया।
इस उपलक्ष्य में गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में खिलाड़ियों, ब्लॉक व्यायाम शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षकों व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जिला व्यायाम शिक्षक, जिला व्यायाम शिक्षिका ने राज्य स्तर पर जीते हुए ट्राफ़ी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पांडेय एवं वित्त एवं लेखाधिकारी नीलोत्म चौबे को सौंपा।
क्रीड़ा गोष्ठी एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए बीएसए देवेन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन मिलने से वे आगे अवश्य बढ़ते हैं। बच्चों के मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक यानी सर्वांगीण विकास के लिए खेल व्यायाम जरूरी है। जनपद में बेसिक स्तर पर खेल गतिविधियों को रणनीति अनुसार कार्य किये जाने की जरूरत है। वित्त एवं लेखाधिकारी नीलोत्म चौबे ने कहा कि कार्य का निरंतर आकलन कर दक्षता को हासिल किया जा सकता है।
समस्याओं की चर्चा होने के बाद समय के रहते उसका निदान सम्भव है। उचित मंच पर समस्याओं के चर्चा होनी चाहिए। महिलाओं को भी खेल गतिविधियों में रुचि लेकर सहभागिता देने की जरूरत है।उन्होंने व्यायाम शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल गतिविधियों में सकारात्मक तरीके से कार्य करें, जनपद स्तर से अपेक्षित सहयोग देने का प्रयास होगा। जनपद में पूरे वर्ष रखना चाहिए और विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को खेल इवेंट्स में प्रतिभाता के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए।
कार्यक्रम को जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सुरेंद्र श्रीवास्तव, बीइओ धर्मेन्द्र पाल, राजेश कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक उपेन्द्र नाथ उपाध्याय, सीमा द्विवेदी, जीशान खलील, सत्येन्द्र गुप्ता आदि ने गोष्ठी में खेल इवेंट्स को तैयार कराने, पूरे वर्ष खेल प्रतियोगिताओं पर विद्यालय स्तर पर जारी रखने, समय समय पर टीचर्स मीट का आयोजन, खेल प्रतियोगिता में अधिक से अधिक विद्यालयों की सहभागिता कराने ,रुचि अनुसार बच्चों को खेल में अवसर देने आदि पर चर्चा किया। कार्यक्रम का संचालन जिला व्यायाम शिक्षक उपेंद्र उपाध्याय ने की।
इस दौरान जिला व्यायाम शिक्षिका सीमा द्विवेदी, रविंद्र सिंह गुर्जर, राजकुमार यादव, राजेंद्र प्रसाद, सत्येंद्र गुप्ता, मुस्तन शेरुल्लाह, अरविंद गुप्ता, विवेक सिंह, सुभाष जायसवाल, अवधेश भारती, रामविलास सिंह यादव,राकेश प्रताप, साधु शरण चौहान, अजय कुमार बरनवाल, किशन जी वर्मा, अनिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।