पुलिस यातायात प्रभारी के नगर के चौराहा पर यातायात नियमों के पालन के लिए किया गया जागरूक:देखें यातायात के नियम-करे पालन-नही तो होगा कार्रवाई

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक


         पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात प्रभारी द्वारा नगर चौराहे पर लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु किया गया जागरूक ।  यातायात सम्बन्धी नियमों के सम्बन्ध में लोगों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश ।


यातायात नियमो मे निम्न बातों को ध्यान में रखना है-
सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय से
01.टैफिक नियमों का पालन करें
02. हार्न बजाना निषेध वाले स्थानो पर हार्न न बजाये।
03. साईकिल निषेध बाले स्थानो पर साईकिल का प्रयोग न करें।


वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कदापि न करें
1. शराब पीकर वाहन न चलायें ।
2. सिर सलामत तो सब सलामत ।बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें।
3. दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
4. वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें।
5. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।


6. निर्धारित गति से वाहन चलायें।
7. 18 वर्ष से कम के बच्चों को वाहन चलाने हेतु न दें।
8. वाहन हमेशा अपने बाये से चलायें
9. पास मिलने पर ही आगे बढ़े।
10. दाहिने या बाये मुड़ते समय दिन में हाथ का संकेत एवं इण्डीकेटर दोनों का प्रयोग करें एवं रात्रि में इण्डीकेटर व डीपर का प्रयोग करें।


11. दो पहिया वाहन पर 3 व्यक्ति न बैठें।
12. सवारी गाड़ी में मानक के अनुसार यात्री बैठायें।
13. ओवर लोड वाहन न चलायें।
14. सावधानी पूर्वक वाहन चलायें।
15. परमिट एवं फिटनेश के नियमों का पालन करें।
16. सड़क पार करते समय दाहिने, बाए अच्छी तरह देख लें तब आगे बढ़े।
17. अनाधिकृत रूप से लाल, नीला बत्ती एवं शायरन, हूटर का प्रयोग न करें।


18. वाहनों पर पद / परिचय न लिखवायें।
19. तेज रफ्तार से गाड़ी न चलायें ।
सीट वेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाये
      बृहस्पतिवार को दिन में महराजगंज   यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही एवं संदिग्धों की चेकिंग- जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर दो पहिया वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी ।

चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट लगाये, बिना अनुज्ञप्ति, सवारी गाडियों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर व तेज गति से वाहन चलाते समय तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 117 वाहनों का चालान किया गया ।
महराजगंज यातायात पुलिस और डेंजर्स एडवेंचर्स अंतर्वेद भारत टीम के सदस्यों के साथ मिलकर सक्सेना चौराहे पर यातायात के नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया गया ।

Leave a Comment