*नशा मुक्त भारत अभियान जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को किया गया जागरूक*
कपिलवस्तु। सशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमा चौकी झंगटी द्वारा मानव सेवा संस्थान सेवा, इंद्रा गांधी स्मारक बाल विद्यालय टॉपर्स एकेडमी, कम्पोजिट विद्ययाल झंगटी, ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों के साथ संयुक्त रूप से नशा मुक्त भारत अभियान रैली निकालकर ग्रामीणों को नशीली दवाओं के सेवन और दुरूपयोग को रोकने के लिए जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली निकली गई।
उक्त जानकारी देते 66वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट राम बहादुर गुरुंग ने बताया कि विश्व में रोजाना सैकड़ों लोग नशे की लत के कारण अपनी जान गवां रहे है। युवाओं में नशे की लत हमारे समाज को खोखला कर रही। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम अपने समाज के लोगों को जागरूक करें तथा नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दे।
इसी उद्देश्य से सोमवार को सीमा चौकी झंगटी में सहायक कमांडेंट राम बहादुर सिंह के नेतृतव में एसएसबी के जवानों, मानव सेवा संस्थान सेवा के कार्मिकों,
इंद्रा गांधी स्मारक बाल विद्यालय टॉपर्स एकेडमी, कम्पोजिट विद्ययाल झंगटी, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्रामीणों के साथ संयुक्त रूप से नशा मुक्त भारत अभियान रैली निकालकर ग्रामीणों को नशीली दवाओं के सेवन और दुरूपयोग को रोकने के लिए जागरूक किया गया।
यह रैली बीओपी से झंगटी गाँव होते हुए विद्यालय तक आयोजित किया गया। रैली के दौरान सशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी के सहायक कमाण्डेन्ट राम बहादुर गुरुंग, एव अन्य एसएसबी के जवानों, ग्राम प्रधान अरविंद तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण तिवारी, पोस्ट मास्टर वीरेंद्र पाण्डेय, शिक्षक अखिलेश वर्मा, प्रबंध निदेशक अखिलेश्वर नाथ शुक्ला, मानव सेवा संस्थान सेवा के बृजलाल यादव, अखिलेश कुमार, पप्पू वर्मा, बीपी गुप्ता, ज्योति वर्मा एवं स्कूल के विद्यार्थियों ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर तथा जागरूकता नारों से ग्रामीणों को जागरूक किया।