खलीलाबाद के पूर्व विधायक ने जिला केसरी कुश्ती का प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष ख़बर रिपोर्ट सैय्यद शफीकूरहमान।      संत कबीर नगर मेंहदावल के बाराखाल पहुंचे खलीलाबाद पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ #जयचौबे ने जिला केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का किया शुभारंभ*

*वहीं पूर्व विधायक जय चौबे ने अखाड़े पर पहुंचकर पहलवानों का मिलवाया हाथ दाव पेंच आजमाने में भिड़े पहलवान*

*वहीं आयोजक मंडल का हौसला अफजाई करते हुए पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने 51 हज़ार रुपए देकर आयोजक मंडल का बढ़ाया मान*

*जिला केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी (राजेश्वर यादव) के नेतृत्व में किया गया

Leave a Comment