बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारने में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम महत्वपूर्ण

अशफाक अहमद तहसील संवाददाता सिद्वार्थनगर

*बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारने में  वार्षिक उत्सव कार्यक्रम महत्वपूर्ण*

गालापुर l क्षेत्र के संविलियन विद्यालय बहादुरपुर नवीन पर  वार्षिकोत्सव समारोह   धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर पाठक रहे ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।


विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो अत्यंत ही आकर्षक एवं मंत्रमुग्ध करने वाला रहा ।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम से यह सिद्ध होता है कि इस विद्यालय में शिक्षा दीक्षा की गुणवत्ता कितनी अच्छी हैउन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय द्वारा जो यह कार्यक्रम रखा गया है ।

वह अत्यंत ही सराहनीय है। उन्होंने विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर  विद्यालय परिवार को  शुभकामनाएं एवं बधाई दी एवं कहा कि यहां से बच्चे अच्छी तालीम प्राप्त कर जनपद, प्रदेश, देश का नाम रोशन करें। यह  हमारी शुभकामना है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के शिक्षा दीक्षा पठन-पाठन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के गुणवत्ता की झलक आज यहां देखने को मिली इसके लिए यहां के आयोजक व यहां के अभिभावक बधाई के पात्र हैं।

ग्राम प्रधान  ने भी बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की। अपने  संबोधन में विद्यालय के इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी । यहां के बच्चों द्वारा नाटक, एकांकी, स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, लोकगीत सहित कई मनमोहक प्रस्तुति की गई।

सभी अतिथियों का स्वागत  स्मृति चिन्ह साल भेंट कर व बूके प्रदान कर विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष मिर्जा महबूब  द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सहायक अध्यापक मोहित कुमार   द्वारा किया गया ।

इस अवसर ग्राम प्रधान राम तेज चौधरी, सेवानिवृति शिक्षक राम निवास चौधरी, देवी प्रसाद मौर्य, तुलसीराम मौर्य, सुचित्रा, महेन्द्र कुमार, शिव प्रकाश पाण्डेय, माधव प्रसाद मिश्र, राम किशोर गुप्ता, महेन्द्र प्रताप, रत्नबाला, सुनीता देवी, मनोरमा, शीला देवी सहित अभिभावक गण विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रबुद्ध जन आदि उपस्थित रहें।

तहसील सवाददाता- अशफाक अहमद सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment