बांसी।ब्लॉक संसाधन केंद्र मिठवल के प्रांगण में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि विधायक राजा जय प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बाल विकास पुष्टाहार विभाग तथा बेसिक शिक्षा विभाग ने बाल वाटिका से कक्षा 3 तक के बच्चों को निपुण बनाने पर चर्चा की।
हर न्याय पंचायत से 5-5 निपुण बच्चों को प्रमाण पत्र और स्टेशनरी किट देकर पुरस्कृत किया गया ।निपुण विद्यालय मनीकौरा तिवारी के शिक्षक संदीप अवस्थी को अपने विद्यालय को निपुण बनाने के लिए सम्मानित किया गया।
ब्लॉक खंड शिक्षा अधिकारी रामकुमार सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा शिक्षक शिक्षाओं को आपस में समन्वय बनाते हुए टीम भावना से कार्य कर सभी विद्यालय को निपुण बनाते हुए ब्लॉक को निपुण बनाने का आह्वान किया।
एसआरजी अंशुमान सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा तथा उद्देश्य पर प्रकाश डाला एआरपी सौरभ प्रकाश सिंह, आदेश कुमार त्यागी, विक्रमादित्य, अशोक कुमार आनंद कुमार आदि ने प्रकाश डाला ।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्र, अनुराग वर्मा, शैलेश श्रीवास्तव किरण प्रभा पांडे मुन्ना प्रसाद चौरसिया सुनील त्रिपाठी संजय जयसवाल तथा सुरेंद्रनाथ मिश्रा आधुनिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
तहसील रिपोर्ट- अशफाक अहमद