12 मार्च को एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन होगाhttps://youtu.be/woeqUyVOp44?feature=shared



पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI), कटरा एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय-एम0सी0सी0, बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन आगामी 12 मार्च 2024 को प्रातः 10.00 बजे से राजकीय आई0टी0आई0 कैम्पस कटरा में किया जायेगा।

उक्त जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य आईटीआई गोविन्द कुमार ने बताया है कि रोजगार मेले में सुजुकी मोटर्स, हंसलपुर गुजराज की कम्पनी हेतु प्रतिनिधि एच0आर0 विनोद सिंह प्रतिभाग करेंगे। 


     उन्होने बताया कि उपरोक्त कम्पनी द्वारा 10+2, ग्रेजुएशन एवं आई0टी0आई0 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का 200 रिक्त पदों के सापेक्ष चयन किया जायेगा।

उन्होने बताया कि आयु 18 से 26 वर्ष के मध्य हो, वे समस्त शैक्षिक एवं तकनीकी प्रमाण-पत्रों एवं पहचान पत्र, फोटो एवं रिज्यूम के साथ उपस्थित हों। कम्पनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को रूपया 21500 प्रतिमाह सैलरी एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जायेंगी।

Leave a Comment