जनपद के मुसहरा गांव के स्कूल परिसर में पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर डीएम व एसपी ने किया बैठक

सैय्यद शफीकूरहमान की रिपोर्ट संतकबीरनगर।

शिवरात्रि,होली व रमजान माह का पर्व जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जनपदीय अधिकारी गांव में शांति कमेटी के साथ बैठक कर क्षेत्र के लोगों को अपने धर्म के अनुसार शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का अपील क्षेत्र के लोगों से किया है ।साथ में यह भी कहा कि अगर किसी ब्यक्ति के द्वारा क्षेत्र में अशांति पैदा किया जाता है तो उस पर कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।

बृहस्पतिवार को दिन में संतकबीरनगर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तोमर व पुलिस अधिकारी सत्यजीत गुप्ता मेहदावल तहसील के गांव मुसहरा के स्कूल परिसर में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक पर्व को लेकर किया।

यह भी पढ़ें

क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से पर्व के समय पर गांव विशेष सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया है ।डीएम कहा सभी समुदाय के आपसी भाईचारा के तहत अपना अपना पर्व मनाने का अपील किया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा अगर किसी के द्वारा अशांति पैदा किया जाता है तो उसकी सूचना तत्तकाल पुलिस को करें । अशांति पैदा करने वाले ब्यक्ति पर कार्रवाई होगी ।

पर्व पर किसी भी प्रकार का नया ब्यवस्था न बनाएं ।अगर किसी के किसी भी तरह का आयोजन किया जाता है तो विना परमीशन का आयोजन न करें।नहीं तो किसी प्रकार समस्या होती है तो कार्यवाही होगा।

बैठक में उप जिलाधिकारी मेहदावल अरुण वर्मा, क्षेत्राधिकारी मेहदावल राघवेन्द्र सिंह राठौर ,तहसीलदार मेहदावल आनंद कुमार ओझा, प्रभारी जितेंद्र कुमार सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे हैं।

Leave a Comment