महराजगंज जनपद के सीएचसी रतनपुर के स्वास्थ्य कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जच्चा की मृत्यु के बाद परिजन समेत तमाम लोगों अस्पताल के प्रमुख संर्पक मार्ग को जाम कर दिया।सूचना पर नौतनवा पुलिस ने बड़े ही मशक्कत के बाद परिजनों को समझाते हुए जाम को खत्म करवाया।
रतनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरसिया खास निवासी राजकुमार अपनी पत्नी के प्रसव से पीड़ित पत्नी संगीता के साथ आशा को लेकर सीएचसी रतनपुर में बुधवार को इलाज कराने के लिए लेकर गए थे।प्रसव को कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया।
बृहस्पतिवार को सुबह में संगीता ने एक बच्ची को जन्म दिया। परिजनों का आरोप है स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से प्रसव पीड़ित संगीता की हालत बिगड़ते लगी।जिसे देखकर स्वास्थ्य कर्मचारी रेफर करने की तैयारी में लग गए। परिजनों के अनुसार तब तक काफी देर हो चुका था।लेकिन समय से एंबुलेंस न मिलने परिजनों के अनुसार बिलंब हो गया था ।जब एंबुलेंस आया तो परिजन इलाज कराने के लिए ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही मृत्यु हो गई।
मृतिका जच्चा के परिजन अस्पताल स्टॉप पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने महिला का शव अस्पताल के मुख्य द्वार पर रखकर कर हंगामा मचाते हुए मुख्य संर्पक मार्ग अस्पताल के सामने रख कर बैठ गए।
हंगामा की सूचना पर पहुंची नौतनवा पुलिस ने पीड़ित पक्ष को समझा बूझकर शांत कराया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन शिकायती प्रार्थना पत्र देते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
जबकि सीएचसी प्रभारी डाक्टर राकेश सिंह का कहना है कि जच्चा को रेफर कर दिया गया था । अस्पताल पर मृत्यु नहीं हुई है ।वहीं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी महराजगंज डॉ राकेश कुमार का कहना है । मामला गंभीर है संज्ञान में है ।जहां भी जच्चा का मृत्यु हुआ है किस अस्पताल में कैसे रास्ते में हुई है जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगा।