सिद्धार्थनगर 04 मार्च 2024/विद्युत संरचना के सुदृढ़ीकरण, अनुरक्षण एवं जन शिकायतों के समाधान हेतु बिजली सेवा एवं सम्पर्क अभियान(विद्युत गति से समाधान) कार्यक्रम सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं सदस्य विधान परिषद, ध्रुव कुमार त्रिपाठी, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा आरडीएसएस योजना एवं बिजनेस प्लान के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। मा0 सांसद डुमरियागंज ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि जनपद में खराब ट्रांसफार्मरों की शिकायतें अधिक प्राप्त होती हैं जिसको बदलने का कार्य शीघ्रता से कराया जाये।
जिन लोगों को नया कनेक्शन लेना है उनको जल्द से जल्द कनेक्शन उपलब्ध करायें। नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में सेड्यूल के अनुसार निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करायें। किसी भी उपभोक्ता का उत्पीड़न न किया जाये तथा उनकी समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करायें। आरडीएसएस योजना एवं बिजनेस प्लान के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों में तेजी लाकर कार्य को पूर्ण करायें। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा सूर्योदय योजना के अन्तर्गत एक करोड़ लोगों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य है। इस योजना से लाभान्वित होने वाले घरों पर सोलर पैनल स्थापित कराया जायेगा।
सांसद ने मुख्य अभियंता विद्युत, बस्ती मंडल बस्ती को निर्देश दिया कि तहसील स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर उसमें जनप्रतिनिधिगण, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान एवं उपभोक्ताओं को आमंत्रित कर इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को लाभ दिलाया जाये। जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जिस योजना के अन्तर्गत जितने लागत से जो भी कार्य किये जा रहे हैं उसकी सूचना एवं प्रगति के बारे में जनप्रतिनिधिगण को जानकारी उपलब्ध करायें। विद्युत विभाग की अन्य योजनाओं एवं स्मार्ट बिलिंग के बारे में लोगों को जागरूक करें तथा विद्युत बिल समय से उपभोक्ताओं को उपलब्ध करायें।
मुख्य अभियंता विद्युत, बस्ती मंडल बस्ती एस0के0सरोज एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने सभी अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिया कि जिस योजना के अन्तर्गत जिन ग्राम पंचायतों में जितने लागत से जो भी कार्य किये जा रहे हैं उसकी सूचना सभी तहसीलों एवं विकास खण्डों में होर्डिंग लगाकर प्रदर्शित किया जाये। जिससे लोगों को कार्यों के बारे में पता चल सके। मुख्य अभियंता विद्युत, बस्ती मंडल बस्ती एस0के0सरोज द्वारा जनप्रतिनिधिगणों का आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर एस0पी0अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, समस्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।