जिला स्तरीय चुनाव गोष्ठी कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने पुलिस की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, आगामी लोकसभा चुनाव में पुलिस की जो भी जिम्मेदारियां हैं, चाहे वह कानून व्यवस्था के दृष्टिगत हो या आचार संहिता से संबंधित जिसका बखूबी निर्वहन करना है।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। गोष्ठी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुधौली शाहिद अहमद ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को बूथ निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया।
उपजिलाधिकारी भानपुर आशुतोष तिवारी ने संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने की जानकारी देते हुए कहा एक भी मतदाता मतदान किए बगैर वापस नहीं होना चाहिए यह हम सभी की जिम्मेदारी है और मुझे आशा नहीं बल्कि पूरा विश्वास है की सभी अपने जिम्मेदारियां का अनुपालन सुचारू ढंग से करेंगे। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह समस्त क्षेत्राधिकारी समेत उपजिलाधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।