गोरखपुर सोनौली हाइवे के कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम गुलहरिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक कार व ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गयी।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर गोरखपुर की तरफ से आ रही कार गुलरिहा कला गांव के पास एक ट्रक से आमने सामने टक्कर हो गयी।
गनीमत ये रही कि इस हादसे में कार में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नही आई । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस कार और ट्रक को रोड से किनारे कराया।घटना के बाद ही कार सवार मौके पर कार को छोड़ कर चले गए थे।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई दिनेश गौंड ने बताया कि कार और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें किसी को चोट नहीं आई है । सड़क से दोनों वाहनों को हटाया गया है और
तहरीर मिलने पर आवश्यक करवाई की जाएगी।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी