गोरखपुर सोनौली हाइवे के गुलरिहा गांव के समीप कार व ट्रक का आमने सामने टक्कर: बाल बाल बचे सवार

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक



गोरखपुर सोनौली हाइवे के कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम गुलहरिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक कार व ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गयी।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर गोरखपुर की तरफ से आ रही कार गुलरिहा कला  गांव के पास एक ट्रक से आमने सामने टक्कर हो गयी।


गनीमत ये रही कि इस हादसे में कार में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नही आई । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस कार और ट्रक को रोड से किनारे कराया।घटना के बाद ही कार सवार मौके पर कार को  छोड़ कर चले गए थे।


इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई दिनेश गौंड ने बताया कि कार और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें किसी को चोट नहीं आई है । सड़क से दोनों वाहनों को हटाया गया है और
तहरीर मिलने पर आवश्यक करवाई की जाएगी।

Leave a Comment