सैय्यद शफीकुर्रहमान की रिपोर्ट संतकबीरनगर
संतकबीरनगर जनपद के धनघटा में हो रहे नौ दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ में गरथवलिया गांव पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव।यज्ञ के आयोजन मंडल के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया
धनघटा विधानसभा क्षेत्र के गरथलिया गांव में हो रहे नौ दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ में पहुंचे जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने यज्ञ भगवान का आशीर्वाद लेकर, कथावाचक का लिया आशीर्वचन। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के पहुंचते ही आयोजक मंडल ने फूलमाला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने अपने संबोधन में कहा कि यज्ञ,अनुष्ठान, धार्मिक कार्यों से गांव, नगर, क्षेत्र का समग्र विकास होता है। इसलिए समय-समय पर धार्मिक आयोजन जैसे अनुष्ठान, यज्ञ, इत्यादि का होना अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कथा का श्रवण भी किया।
वहीं प्रयागराज की धरती से चलकर आए कथावाचक बाल ब्यास मुरारी जी के मुखार वचनों से सुंदर कथा का रसपान श्रद्धालु बैठकर पंडाल में करते नजर आए। वहीं कथावाचक द्वारा कथा में बताया गया कि बुराई के मार्ग को त्याग कर सदैव सदमार्ग पर चलना चाहिए।
धर्म कार्यों को करने से गांव, क्षेत्र, नगर का समग्र विकास होता है। इस दौरान मौजूद रहे उदयभान यादव, श्याम मुरारी यादव, बालेंद्र यादव, विवेक यादव (विक्की),संत राज यादव, हरिचरन यादव, जनार्दन यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।