*बर्डपुर नंबर 10 में मंदिर,पंचायत भवन के पास बना अमृत सरोवर बना आकर्षण का केंद्र*
सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों अमृत सरोवर का निर्माण कराए जाने से गाव में भी रौनक आ गई है ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 10 में बनाए गए अमृत सरोवर पर गाव के लोग मॉर्निंग वाक के साथ साथ कुछ पल सकून के वहा बिता रहे है।पोखरे का सुंदरीकरण,रंग रोगन इतनी अच्छी तरीके से किया गया कि लोगो का मन मोह जा रहा है।
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर ग्राम पंचायतों में परवान चढ़ रहा है विकास खंड बर्डपुर के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 10 में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष चौधरी और सचिव राज दीप मिश्र और बीडीओ के निगरानी में बनाए गए अमृत सरोवर पूरी तरह झलक रहा है पोखरे का सुंदरीकरण रंगरोगन इतनी अच्छी की गई है कि कोई भी उसको देखकर कुछ पल के लिए ठहर जाएगा और वहा कुछ समय व्यतीत करेगा।पोखरे के चारो तरफ इंटरलॉकिंग,पोखरे में उतरने के लिए सीढ़ी,आधा दर्जन सोलर लाइट,लोगो के बैठने के लिए पार्किंग बेंच की व्यवस्था की गई है
पोखरे का सुंदरीकरण किए जाने से खुश कई ग्रामीणों ने बताया कि ये अच्छा काम हो रहा है हम लोग इसका लाभ उठा रहे है यहां हुए कार्य उच्चकोटी के है ग्रामीण मॉर्निंग वाक के लिए आ रहे है पुरा पोखरा पानी से भरा हुआ है और साफ भी है लोगो को टहलने के लिए चारो तरफ इंटरलॉकिंग पेड़ पौधे जैसे पाम,अशोक, पाकड़,गुलर,आम सहित कई प्रकार के पेड़ पौधे लगे हुए है।पोखरे के चारो तरफ तार से घेराई कराई गई है।
अमृत सरोवर के बगल में स्थित मंदिर के किनारे चबूतरा,इंटरलॉकिंग होने से और शोभा बढ़ गई है और पोखरे की शोभा बढ़ा रहे है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष चौधरी ने बताया कि सरकार के मंशनुसर बेहतर काम करवाया गया है रंग रोगन उच्च क्वालिटी के हुए है इस कार्य को बीडीओ के देख रेख में करवाया गया है उन्हीं के मार्ग दर्शन में कुछ बेहतर कार्य हुआ है जिससे अमृत सरोवर अपने आप में अलग दिखाई दे रहा है।अमृत सरोवर के बारे में सचिव राज दीप मिश्र ने बताया कि शासन की मंशनुसार बेहतर कार्य कराया गया है जो अब लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।
अमृत सरोवर के बारे में बताते हुए खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि बर्डपुर में कई अमृत सरोवर बहुत अच्छे बने है जब से मै यहां आया हूं अमृत सरोवर का विजिट करके बेहतर बनवाने का प्रयास किया हूं जिसका रिज़ल्ट भी सामने आया है कुछ अमृत सरोवर बहुत ही बेहतरीन बने है।लोग अमृत सरोवर का लाभ उठा रहे है।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।