संतकबीरनगर:बाघनगर कार्यालय पर सम्मेलन का आयोजन:मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मोहम्मद असहाब रहे

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष ख़बर आप तक रिपोर्ट सैय्यद शफीकूरहमान संतकबीरनगर पसमांदा समाज के सच्चे दोस्त


संतकबीरनगर में भारतीय पसमांदा मंच के अंतर्गत बाघगनर कार्यालय में सम्मेलन का आयोजन किया गया था, इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के जिला अध्यक्ष मोहम्मद असहाब रहे।

गौरतलब है कि पसमांदा समाज के उन्नति के लिए और उनके विकास व सुधार पर चर्चा की
साथ ही पसमांदा समाज के सशक्तिकरण और विकास की दिशा में कदम आगे बढ़ाने का समर्थन किया।



राज्य मंत्री ने कहा कि पसमांदा समाज के उन्नति के लिए शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना, रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना, सामाजिक समानता को बढ़ावा देना और सभी समुदायों के बीच समरसता को बढ़ावा देना यही सरकार का मुख्य उद्देश्य है ।



बताते चलें कि सरकार का यह प्रयास एक सशक्त और एकत्रित समाज की दिशा में कदम बढ़ाने का पुरा- पुरा प्रयास है उन्हें ऊर्जा देकर आगे बढ़ाना सरकार का कर्तव्य है, साथ ही सम्मेलन के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया और बताया गया कि केवल वोट बैंक ना बने।



उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री योगी सरकार मुसलमानो को मुख्य धारा में लाने का काम कर रही है ।

उन्होंने कहा हम सब मिलकर सरकार को मजबूत बनाने का प्रयास करें ताकि आने वाले भविष्य में समाज के मुख्यधारा में आ सकें तो ऐसे में सरकार का साथ देना चाहिए।



वही मुख्य रूप से हिफजुर्रहमान प्रधान क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नज़ीर समशाद जिला उपाध्यक्ष गुड्डू रऊफ आलम अंसारी व जिले ऐजाज खललीकूरहमान जिउरहमान माफूजूरहमान पदाधिकारी तथा मंडल अध्यक्ष इत्यादि कार्यकर्ता इस सम्मेलन में उपस्थित रहें।।

Leave a Comment