ओम प्रकाश यादव,श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने समर्थको संग भाजपा में किया वापसी:जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने सभी का माला पहनाकर पार्टी में किया स्वागत

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

*ओम प्रकाश यादव,श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने समर्थको संग भाजपा में किया वापसी*जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने सभी का माला पहनाकर पार्टी में किया स्वागत



सिद्धार्थ नगर।पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर मंगलवार को आयोजित मिलन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव,नगर पालिका परिषद सिद्धार्थ नगर के पूर्व चेयरमैन श्याम बिहारी जायसवाल,प्रो.शक्ति जायसवाल, श्याम सुंदर अग्रहरि पुनः अपने पुराने घर वापसी किया।इसके अलावा अल सहारा हॉस्पिटल के प्रबंधक डा.अब्दुलाह सहित सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए।

भाजपा में अपने पुराने घर वापसी करने पर पूर्व जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव,पूर्व पालिका अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल,श्याम सुंदर अग्रहरि का स्वागत करते जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान व लोक सभा संयोजक राम कुमार कुंवर ने माला पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत किया।जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के दौरान हमारे पार्टी कुछ साथी पार्टी से अलग हो गए थे,जिन्हे आज पुनः पार्टी में शामिल करते हुए उनका स्वागत किया गया है।


भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा आप सभी लोग भाजपा परिवार में शामिल होकर पार्टी को गौरवान्वित किया है। भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ऊंचाइयों को देश प्रदेश छू रहा है। अयोध्या में राम मंदिर स्थापित होना गौरवशाली ऐतिहासिक क्षण है। भाजपा में कार्यकर्ताओं का हर स्तर पर सम्मान है मोदी सरकार तीसरी बार 400 पार तय है।


सदस्यता ग्रहण करने वालों में पूर्व नपा अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व प्रत्याशी नगर पंचायत डुमरियागंज श्याम सुंदर अग्रहरि, शक्ति जयसवाल,पूर्व जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, डॉ० अब्दुला सामिल रहे।


इस अवसर पर लोकसभा संयोजक रामकुमार कुंवर,जिला उपाध्यक्ष दीपक मौर्य,जिला महामंत्री विपिन सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उसका हेमंत जयसवाल,नगर अध्यक्ष महेश वर्मा,गौरव मिश्र,मिथलेश अग्रहरी आदि उपस्थित सभी लोगो ने बधाई दिया।इस अवसर पर अनिल कुमार,सुमित यादव,आकाश मोदनवाल,रवि वर्मा, दीपक चौरसिया, छोटू सिद्दीकी,विनोद जायसवाल,मोतीलाल,बलराम, गोपाल,अर्जुन मद्धेशिया,सचिन उपाध्याय, मंगल अग्रहरी,गौरव मिश्र,राज कुमार सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment