परीक्षाओं का दौर शुरू,परीक्षार्थी तैयारी में जुटे

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता

*परीक्षाओं का दौर शुरू,परीक्षार्थी तैयारी में जुटे*

*सिद्धार्थनगर*।सभी परीक्षाएं शुरू हो गयी है।इसकी शुरुआत पुलिस भर्ती परीक्षा से हुई है।पहली ही परीक्षा में साल्वर पकड़े गए है।वह भी एक नहीं नौ परीक्षा को दूषित करने वाले धरे गए।जबकि परीक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था की गई।परीक्षक व सुरक्षाकर्मी लगाए गए।सफलता इस बात की रही कि परीक्षा को दूषित करने वाले पकड़ लिए गए।मदरसा बोर्ड की परीक्षायें भी चल रही हैं।परीक्षा जारी है।

इसकी भी व्यवस्था दुरुस्त की गई है।प्रशासनिक अधिकारी,शिक्षक,परीक्षक सभी लोग लगे हुए हैं।आईसीएससी, सीबीएसई की परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं।एलकेजी से लेकर ऊपर तक की परीक्षा शुरू हो रही है।इसके बाद विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा,यूपी बोर्ड की परीक्षा भी शुरू होने जा रही है।

उसके बाद विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की परीक्षा अर्थात भारत के लोकसभा के चुनाव शुरू होगा।इसकी तैयारियाँ शुरू हो चुकी है।मतदाता सूची लगभग तैयार है।मतदान रवानगी स्थल, मतदान स्थल व मतगणना स्थल की भी तैयारी हो रही है।डीएम व एसपी ने दौरा करके तैयारी को देखना शुरू कर दिया है।

चुनावी योद्धा का चयन प्रक्रिया भी चल रही है।चुनाव का एक अंग,दलबदल भी शुरू हो चुका है।सभी राजनीतिज्ञ टिकट के जुगाड़ में लग गए हैं।सभी दल चुनावी तैयारी में जुट गए हैं।और कोई न कोई कार्यक्रम चला रहे है।रोज ब रोज कोई न कोई कार्यक्रम चल रहा है।ताकि अधिकांश सीटे जीत कर देश की सरकार बना सकें।फिलहाल भाजपा सभी समीकरण अपने पक्ष में करने में जुटी है।अन्य दल भी अपनी योजनाएं बना रही है।मतलब यह कि सभी परीक्षाएं अपने चरम पर है।


*अंततः*
सभी दलों को जनता की याद आने लगी है।जनता ही तो मतदाता होती है।भाजपा अपनी लाभार्थियों की चिंता कर रही है।देख रही है कि उसे योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं।लाभार्थियों को वह याद दिला रही है कि उसकी ही सरकार जनता का भला करेगी।जबकि विपक्षी दल योजना से वंचित लोगों की चिंता में ज्यादा है और उन्हें बता रही है कि जनता का भला वही कर सकती है।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment