*खेसरहा पुलिस ने 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय*
खेसरहा-प्रभारी निरीक्षक खेसरहा संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत खेसरहा पुलिस टीम ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा निवासी वांछित अभियुक्त कबीर पुत्र चौथी को पगारे मोड़ से पुलिस टीम में शामिल चौकी प्रभारी कुर्थिया राकेश कुमार व कां0 अनिकेत सिंह द्वारा शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त बावत जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 26/2024 धारा 363,366A आईपीसी दर्ज कर पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही थी।उन्होंने बताया है कि पुलिस टीम ने अभियुक्त के साथ अपहृता को भी बरामद कर लिया है। अभियुक्त को न्यायालय भेज पुलिस अन्य विधिक कार्यवाही में जुटी है।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।