*हियुवाहिनी कार्यकर्ता सरकार के नीतियों की जन जन में करेंगे चर्चा चर्चा*
इटवा। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक इटवा चौराहे पर स्थित शिव शक्ति मंदिर पर सम्पन्न हुई । जिसमें केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के योजनाओं को जन जन में चर्चा करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही धार्मिक तथा सामाजिक कार्यक्रम को आयोजित करके इससे लोगों को जोड़ने पर चर्चा की गई।
उक्त जानकारी हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संगठन मंत्री संजय मिश्र ने दी है।उन्होंने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता पूरे जनपद में हिंदुओं को जागृत करने का कार्य लगातार कर रहे हैं।
समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का अभियान जारी है।हिन्दू उत्पीड़न पर पैनी नजर रखी जा रही है।इस बैठक में केंद्र व प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी नीतियों का जनजन में प्रचार करने का निर्णय लिया गया।साथ ही आने वाले समय मे सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों से लोगों को जोड़ने पर विचार किया गया है
।बैठक में राम कृपाल चौधरी , दिलीप कन्नौजिया वार्ड नंबर 10 जिला पंचायत सदस्य सिद्धार्थनगर, विवेक श्रीवास्तव , कप्तान सिंह, मनोज कौशल ,हजारी गुप्ता, अभय दूबे, राधेश्याम चौधरी, जगदीश, अमित सिंह, रामेन्दनाथ मिश्र, मनोज यादव, भगवान दीन मौर्य, कन्हैया यादव,शिव मंगल अग्रहरि सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।