महराजगंज, 16 फरवरी 2024, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के जनपद आगमन के संदर्भ में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल धनेवा–धनेई का निरीक्षण किया गया।
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय से प्रस्तावित कार्यक्रम, कार्यक्रम के समय, रूट प्लान, स्टॉल आदि के विषय में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मा केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री को मुख्य हैंगर, प्रदर्शनी क्षेत्र, पार्किंग, वीआईपी प्रवेश, रूट प्लान आदि के विषय में अवगत कराते हुए सुरक्षा इंतजाम और ट्रैफिक प्लान पर भी चर्चा की।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मा वित्त मंत्री 22 फरवरी को जनपद आएंगी और 23 फरवरि को नवीन मंडी स्थल धनेवा धनेई में सभा को संबोधित करेंगी। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 01 हजार करोड़ रुपए का चेक लाभार्थियों को वितरित करेंगी।
जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है और इस संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों को जरूरी निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान मा जिला पंचायत अध्यक्ष श रविकांत पटेल, मा विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, मा विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह सहित एसडीएम सदर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
- अवैध कब्जे के शिकायत पर कब्जा मुक्त कराने पहुंचा तहसील प्रशासन-कब्जेदारों जताया विरोध ;सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अवैध को लेकर वीडियो-देखे क्या है पुरा मामला- https://youtu.be/boLQ5Tvga04?feature=shared
- आरटीई के दूसरे चरण के आवेदन शुरू बीएसए देवरिया: अर्जुन यादव की रिपोर्ट देवरिया
- मुस्लिम युवक बना जोगी:पंहुचा हिन्दू परिवार के घर,अपने को खोया हुआ सुभाष गौड़ बताया-धोखा देकर रह रहा था घर-जांच में खुला पोल
- नवागत पुलिस अधीक्षक कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कर दिया औचक निरीक्षण
- पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु 31 दिसंबर को होगी जिला सैनिक बंधु की बैठक