*गेंहू की फसल पर कहर बरपा रहे छुट्टा पशु*
इटवा।भीषण महंगाई में खेती वैसे भी घाटे का सौदा बन चुका है। किसान किसी तरह से गेहूं की बुवाई व सिंचाई और खाद तथा दवा डाल पाये हैं।छुट्टा गौवंशीय पशु गेहूं की फसल पर रातों दिन कहर बरपा रहे है। कागजों में इन पशुओं को संरक्षित करने का अभियान जारी है।
इस समय चना,मटर,सरसों, गेहूँ, अरहर आदि की फ़सल खेतों में लहलहा रही है।लेकिन नील गाय तथा छुट्टा गौवंशीय पशुओं के चलते किसानों के अरमानों पर पानी फिर रहा है।
भनवापुर विकास खण्ड के ग्राम पाटखौली नानकार,पिपरा गोसाईं,मधुकरपुर,करहिया सघन,सहदेईया , अमौली एकडंगा ,मनिकौरा,पचमरी,बरगदवा, हसुडी औसान पुर आदि गांव के किसान इस भीषण ठंढ़ में भी रात में जाग करके खेतों की रखवाली करते हैं।
फिर भी आवारा पशुओं के झुंड से खेत नहीं बच पा रहा है।जिससे यहां के कृषक बहुत परेशान हैं। प्रशासन द्वारा छुट्टा गौवंशीय पशुओं को संरक्षित कराने का अभियान कागज में जारी है। उपरोक्त गांव के किसानों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र उक्त समस्या से निजात दिलाने की मांग किया।
इसे भी पढ़ें
- अवैध कब्जे के शिकायत पर कब्जा मुक्त कराने पहुंचा तहसील प्रशासन-कब्जेदारों जताया विरोध ;सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अवैध को लेकर वीडियो-देखे क्या है पुरा मामला- https://youtu.be/boLQ5Tvga04?feature=shared
- आरटीई के दूसरे चरण के आवेदन शुरू बीएसए देवरिया: अर्जुन यादव की रिपोर्ट देवरिया
- मुस्लिम युवक बना जोगी:पंहुचा हिन्दू परिवार के घर,अपने को खोया हुआ सुभाष गौड़ बताया-धोखा देकर रह रहा था घर-जांच में खुला पोल
- नवागत पुलिस अधीक्षक कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कर दिया औचक निरीक्षण
- पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु 31 दिसंबर को होगी जिला सैनिक बंधु की बैठक