कड़ी शासन के चलते 32ने छोड़ी परीक्षा: उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद,बोर्ड के परीक्षा का हाल

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*कड़ी शासन के चलते 32ने छोड़ी परीक्षा*

उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं ।क्षेत्र के चांद गर्ल्स इन्टर कॉलेज चांद गंज टेउवा ग्रांट को क्षेत्र के पांच मदरसों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उक्त केंद्र पर कड़ाई के चलते अब तक कुल 32परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया है।
क्षेत्र के चांद गर्ल्स इन्टर कॉलेज चांद गंज टेउवां ग्रांट पर मदरसा गौसिया फैजुल उलूम बढ़या के18, जामिया अहले सुन्नत इमदादुल उलूम मटेहना के 324, मदरसा कादिरी मदरसतुल बनात भगवतपुर के 20, सातुल उलूम मोहम्मद नगर कठेला के 52तथा मुजफ्फरूल उलूम सिरसिया के 130सहित कुल 544 परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

जिसमें कड़ाई के चलते अब तक प्रथम पाली में सीनियर सेकेंड्री अरबी,फारसी के 15 व द्वितीय पाली में कामिल प्रथम,द्वितीय,तृतीय के10 , फाजिल के प्रथम,द्वितीय,तृतीय के 3,तथा सीनियर सेकेंड्री अरबी,फारसी के 4 कुल 32परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया है। केंद्र व्यवस्थापक तनवीर अहमद ने बताया कि परीक्षा नकल विहीन कराई जा रही है ।

जिसके लिए सी सी टी वी कैमरा भी लगाया गया है । प्रथम व तृतीय दिन के परीक्षा में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण सेक्टर मजिस्ट्रेट खण्ड शिक्षा अधिकारी इटवा महेंद्र प्रसाद ने किया । निरीक्षण के दौरान नकल विहीन व सुव्यवस्थित परीक्षा के साथ शैक्षणिक दृष्टिकोण को देखकर काफी प्रसन्न हुए।

केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सह केंद्र व्यवस्थापक इसरारूल मुस्तफा, सचल दस्ते में पंकज कुमार मिश्र, साध्वी त्रिपाठी, पूनम कन्नौजिया, के अलावा 14 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जो पूरी तन्मयता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।

इसके साथ कालेज के शिव पूजन तिवारी,वेद प्रकाश शुक्ल,श्रीकांत,नियाज़ अहमद ,ताहिर हुसैन आदि परीक्षा में सहयोग निष्ठा के साथ कर रहें हैं। केन्द्र व्यवस्थापक ने बताया कि परीक्षा शासन के मंशानुरूप परीक्षा कराया जा रहा है,यदि कोई परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया तो उसे रस्टिकेट अवश्य कर दिया जायेगा।

डीएम अनुनय झां चौक क्षेत्र के वनग्राम परसा सिहुली कंपार्ट नं.26-27 में बसंत पंचमी के अवसर पर स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन

दो दिवसीय भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव के समापन पर सांस्कृतिक कलाकारों को सम्मानित किया गया

https://youtu.be/WzRvmbXC8ow?feature=shared



जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment