पाला गिरने से किसानों का हो रहा भारी नुकसान;https://youtu.be/F63pyyMRsp4?feature=shared

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*पाला गिरने से किसानों का हो रहा भारी नुकसान*


गालापुर शीतलहर एवं कोहरा गिरने में आई कमी के बाद फसलों पर पाला गिरने लगा है। यह पाला रात को खुले आसमान से बर्फ के रूप में फसलों पर गिर रहा है ।इससे रात में ठंड बढ़ रही है |
किसानों को कहना है कि सुबह फसलों पर पाला का असर दिखाई दे रहा है । तुलसी के पौधों ,आलू और बाकला की फसल पाला से झुलस कर नष्ट हो गई है ।

शीत लहर में तुलसी के पेड़ पहले ही सूख चुके हैं ।तुलसी के पौधों के सूखने से घरों में इस ठंड के मौसम में काढ़ा बनाने का संकट हो गया है। इसी प्रकार पुजारियों को मंदिरों में देवताओं को खासकर ठाकुर जी को भोग लगाने में परेशानी हो रही है । पुजारी दूर-दूर के इलाकों से तुलसी की पत्तियां खोज कर ठाकुर जी को भोग लगाने के लिए ले आ रहे हैं।

  • https://purvanchalbulletin.com/2024/02/पूर्व-मंत्री-डॉ-सतीश-द्वि-2/?preview=true

पाला गिरने से बैगन की फसल भी अधिकांश इलाकों में झुलस गई है ।इस वजह से बैगन में फल नहीं आ रहा है। खुले बाजार में बैगन 30 रुपए से लेकर 60 रुपए किलो बिक रहा है ।किसानों का कहना है कि देर से बोई गई मटर की फसल एवं सरसों की फसल पर भी पाला का प्रभाव है । मटर की फसल भी कई जगहों पर झुलस गई है । शीतलहर के समय अधिकांश किसानों ने पाला को रोकने के लिए दावों का छिड़काव फसलों पर नहीं किया।



जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment