*स्मार्ट फोन पाकर छात्र/ छात्राओं के खिले चेहरे*
खुनुवा ।शोहरतगढ मे स्थित शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में मंगलवार को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 282 स्मार्ट फोन का वितरण हुआ। स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राएं खुश दिखे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि सरकार हाईटेक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा क्षेत्र के छात्रों को स्मार्ट फोन/टेबलेट दे रही है। आधुनिकता के दौर में इससे विद्यार्थियों को लाभ अवश्य मिलेगा। सांसद ने कहा कि छात्र जीवन काफी महत्वपूर्ण होता है। ईमानदारी पूर्वक किये गये परिश्रम से सफलता अवश्य मिलती है।
सांसद ने कॉलेज के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना की।
कालेज के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि छात्र स्मार्टफोन का सदुपयोग पढ़ाई लिखाई के लिए करें।अनावश्यक चीजो से बचे। तमाम तरह के पाठ्यपुस्तक आधारित ज्ञान स्मार्टफोन से उठा सकते हैं।प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज के 735 छात्र छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण होना है। पहले दिन 282 छात्रों के बीच वितरण हुआ।
शेष का वितरण बुधवार को होना है।
कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कॉलेज की छत्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा कालेज परिवार द्वारा अतिथियों को बैज लगाकर एवं बुके देकर स्वागत व अभिनंद किया गया।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
इस दौरान प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार सिंह, डॉ धर्मेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, अखिलेश शर्मा, दुर्गेश श्रीवास्तव, डॉ एके सिंह, हरिशंकर सिंह ,अशोक सिंह, बबलू सिंह, सरोज शुक्ला, अंकित कुमार,शैलू सिंह, रत्नेश सोनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।