निपुण बनाने के लिए प्रशिक्षित हुए शिक्षक
बानगंगा।ब्लॉक संसाधन केन्द्र शोहरतगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का बुनियादी शिक्षा व संख्या आधारित ज्ञान ( फाउंडेशनल लिट्रेसी एण्ड न्यूमेरेसी )के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण के द्वितीय फेरा के तीसरे व चौथा बैंच का समापन मंगलवार को हुआ।
सन्दर्भदाताओं ने शिक्षकों को विद्यालय के बच्चों को भाषा व गणित में बच्चों के निपुण बनाने के लिए विभिन्न विधियों को बताया गया। भाषा व गणित के आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका का उपयोग करते हुए कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने, प्रिन्ट रिच सामग्रियों के उपयोग,शिक्षण योजना निर्माण, साप्ताहिक व वार्षिक शिक्षण योजना के क्रियान्वयन ,कालांश संचालन और आकलन व ट्रैकर को भरने आदि का तरीका बताया गया। साथ ही सन्दर्भदाता प्रमोद कुमार, कल्पना, मुस्तन शेरुल्लाह, मनोज यादव ने शिक्षकों को अपने स्कूल के कक्षा एक से तीन के बच्चों का भाषा व गणित का आंकलन निपुण लक्ष्य एप्प के माध्यम से करने पर जोर दिया गया।
प्रभावी शिक्षण व कक्षा प्रक्रिया के साथ टीम बिल्डिंग,आत्मीय सम्बन्धआदि के बारे में भी बताया गया। प्रतिभागियों द्वारा भाषा व गणित विषय आधारित गतिविधि व समूह कार्य प्रदर्शन भी किया। द्वितीय फेरे के तीसरे व चौथे बैंच के प्रशिक्षण में दो कमरों में कुल सौ प्रतिभागी शिक्षक शामिल रहे।
इस दौरान शिवसरन ,अब्दुल रहमान, सुजीत यादव, सफीउद्दीन, सुशील श्रीवास्तव, नंदिनी उपाध्याय,रंजना, सरोज श्रीवास्तवा,कैसर जहां, रेनू त्रिपाठी, स्वाति वर्मा, मीनू पांडे, प्रियंका, विजय कुमार, इमामुद्दीन, पुष्पा देवी, अरुणिमा श्रीवास्तव, स्मृति, दीपा ,अंजलि, महेंद्र श्रीवास्तव, विजय कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।