*पूर्व मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने किया प्राथमिक विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास*
सिद्धार्थ नगर।विधानसभा क्षेत्र इटवा के विकासखंड खुनियांव स्थित बिडरा में प्राथमिक विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास मंगलवार को पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी द्वारा किया गया।
शिलान्यास के दौरान स्थानीय ग्रामीणों से संवाद के दौरान पूर्व मंत्री ने अपने विद्यार्थी जीवन की चर्चा करते हुए कहा की वह भी बाल्यकाल में प्राथमिक विद्यालय के ही छात्र थे। पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं भी प्राथमिक विद्यालय का ही छात्र रहा हूं। इसीलिए मुझे प्राथमिक विद्यालय की सभी समस्याओं की अच्छी जानकारी है।
इसीलिए मंत्री रहते हुए बहुत ही छोटे कार्यकाल में विद्यालय में विद्युतीकरण से लेकर पीने के पानी, शौचालय और मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए मैं निरंतर प्रयासरत रहा। मंत्री रहते हुए विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता जानने के लिए वे स्वयं रसोईघर से भोजन करते थे। योगी सरकार के ऑपरेशन कायाकल्प एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से विद्यालयों की जर्जर इमारतों के मरम्मत, नए भवन का निर्माण, बाउंड्री वॉल तथा क्लासरूम को हाईटेक बनाने का काम निरंतर कर रहीं है।
खुनियांव ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा ने लोगो को संबोधित करते हुए बताया की मंत्री जी के कार्यकाल में विधानसभा में कुल 25 विद्यालयों के नवीनीकरण का कार्य किया गया है।
मंत्रीजी आज भी विद्यालय से संबंधित कोई भी समस्या हो उसके समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेंद्र दुबे, वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर पाठक, भाजपा मंडल प्रभारी अशोक पाठक, राजन पांडेय, पिंकू उपाध्याय, धर्मेंद्र मौर्या, विनय त्रिपाठी, अनूप मिश्रा, विकास तिवारी सहित विद्यालय के शिक्षक और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
इस खबर को भी पढ़ें
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।