नशा मुक्त भारत अभियान जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को किया गया जागरूक

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

नशा मुक्त भारत अभियान जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को किया गया जागरूक

कपिलवस्तु। सशस्त्र सीमा बल 43वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमा चौकी ककरहवा द्वारा खाद्य सुरक्षा, औषधि प्रशासन एवं मानव सेवा संस्थान सेवा के साथ संयुक्त रूप से नशा मुक्त भारत अभियान रैली निकालकर ग्रामीणों को नशीली दवाओं के सेवन और दुरूपयोग को रोकने के लिए जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली निकली गई।

उक्त जानकारी देते 43वीं वाहिनी कमांडेंट उज्जल दत्ता ने बताया कि विश्व में रोजाना सैकड़ों लोग नशे की लत के कारण अपनी जान गवां रहे है। युवाओं में नशे की लत हमारे समाज को खोखला कर रही। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम अपने समाज के लोगों को जागरूक करें तथा नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दे।

इसी उद्देश्य से सोमवार को सीमा चौकी ककरहवा में समवाय कमांडर ककरहवा सहायक कमांडेंट विक्रम सिंह के नेतृतव में खाद्य सुरक्षा, औषधि प्रशासन एवं मानव सेवा संस्थान सेवा के साथ संयुक्त नशा मुक्त भारत अभियान रैली निकालकर ग्रामीणों को नशीली दवाओं के सेवन और दुरूपयोग को रोकने के लिए जागरूक किया गया।

यह रैली ककरहवा बाज़ार से फर्सादीपुर गाँव तक आयोजित किया गया। रैली के दौरान सशस्त्र सीमा बल के कार्मिको, स्कूली छात्रों, स्थानीय ग्रामीणों और मानव सेवा संस्थान सेवा के कार्मिको ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर तथा जागरूकता नारों से ग्रामीणों को जागरूक किया।

उक्त रैली में एस.एस.बी, कार्मिको के साथ-साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिद्धार्थनगर से नवीन कुमार, अभय सिंह, पुलिस चौकी ककरहवा से उप निरीक्षक बृजेश सिंह, मानव सेवा संस्थान सेवा से जय प्रकाश गुप्ता, बृजलाल यादव, अखिलेश कुमार, अंजनी गुप्ता, प्रियंका चौधरी, बीएस इंटर कॉलेज ककरहवा के छात्र और स्थानीय ग्रामीण सम्मिलित हुए।

इस खबर को भी पढ़ें

साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, की संयुक्त टीम द्वारा नेपाल ककरवा बॉर्डर पर स्थित अंतर्गत दवाओं की दुकानों/मेडिकल स्टोर को चेक किया गया और मेडिकल की दुकानों से प्रतिबंधित/संदिग्ध दवाओं के नमूनों को सीज कर नमूनों को जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया।

जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment