बीआरसी पर शिक्षको का चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
सिद्धार्थनगर
ब्लॉक संसाधन केंद्र बर्ड पुर के प्रशिक्षण हाल में फाउंडेशनल लिटरेसी व न्यूमेरेसी (मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता) का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया। प्रशिक्षक शशिकांत ने प्रशिक्षुओं को शिक्षा से संबंधित जानकारियां दी।
प्रशिक्षक हरिमोहन सिंह ने बताया कि एफएलएन प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक स्तर के बच्चों को भाषा व गणित में दक्षता हासिल हैं। कराने संबंधी बिदुओं पर जानकारी देना है।इस उद्देश्य से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।नई शिक्षा नीति अंतर्गत निपुण भारत अभियान में कक्षावार भाषा व गणित विषयों में बच्चों को निपुण करने साथ साथ कक्षानुरुप दक्षता विकसित करना है।प्रशिक्षक संघशील बौद्ध ने बताया कि शुरुआती दिक्कतों के बाद लगातार यह आयोजन सुचारू रूप से चल रहा है।
अध्यापक भी इसमें पूरा उत्साह दिखा रहे हैं।प्रशिक्षण शिविर में अध्यापकों को हिदी और गणित विषय को पढ़ाने का तरीका बताया गया है।
उनके मुताबिक हर सत्र की शुरुआत में अध्यापकों की एक पूर्व परीक्षा लिया जाता है।जिसमें उन्हें दस प्रश्नों के उत्तर चार विकल्पों में से चयन करके लिखने होते हैं। अंतिम दिन भी अध्यापकों को एक प्रश्नपत्र दिया जाता है और उससे पता चलता है कि अध्यापकों को इस प्रशिक्षण का कितना फायदा मिल रहा है।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
पठन- पाठन के नए तौर तरीके सीखकर अध्यापक विद्यार्थियों को नई तरह से विषयों को पढ़ाएंगे।
इस अवसर पर राम निवास यादव,विजय पांडेय, अनिल यादव,मनोज कुमार, दीपेंद्र चौधरी,विनोद कुमार, शालिनी बाजपेयी,किरन मध्देसिया,सीमा पटेल,रश्मि जायसवाल,नीलम चौधरी, अर्चना,विमला यादव,माया चौधरी,कुसुम शर्मा,अनिता सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।