कॅरोना ने पहले छीना पति तो आदमखोर कुत्तों ने ले ली बिटिया कि जान:ब्रेकिंग न्यूज सिद्वार्थनगर यूपी

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*कॅरोना ने पहले छीना पति तो आदमखोर कुत्तों ने ले ली बिटिया कि जान*
इटवा ।क्षेत्र के ग्राम बरगदवा पश्चिम के लोग आदमखोर कुत्तों के खौफ से दहशत में हैं।डर के कारण अपने बच्चों को घर के बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं।ग्राम प्रधान ने प्रशासन को पत्र लिखकर इस गम्भीर समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग किया है।
आदमखोर कुत्तों ने गांव के दक्षिण तरफ घास काटने गई दस वर्षीय तरन्नुम पर हमला करके उसे घायल कर दिया।साथ मे घास काट रही रशीदा व असबुन्निशा ने इसे बचाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहीं।सूचना मिलने पर गांव के लोग लाठी डंडा लेकर आदमखोर कुत्तों को खोजा लेकिन वे भाग गये।

मृतक बच्ची तरन्नुम के सिर से 2019 में कोरोना के लॉक डाउन के समय पिता आबिद अली का साया उठ चुका है। इस गरीब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है। दो बच्चों तनवीर व आतिफ तथा चार बच्चियों तमन्ना, तैय्ब्बा, मायरा का भरण पोषण मां साफिया खातून मेहनत मजदूरी तथा बकरी पालन करके कर रही है।मृतक बच्ची गांव के मदरसे में कक्षा चार में पढ़ती थी।

इस घटना से पूरे गांव के लोग दहशत में हैं।अपने बच्चों को घर से बाहर भेजने से डर रहे हैं।गांव के आशिक अली ने बताया कि हम लोग झुंड बनाकर लाठी डंडा लेकर गांव की रखवाली कर रहे हैं।उजेफुल्लाह ने कहा कि रात में हम लोग डर के कारण घर के अंदर सोते हैं।मुहम्मद शरीफ ने कहा कि बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजने में डर लग रहा है।प्रधान प्रतिनिधि व्यास चतुर्वेदी ने बताया कि इस समस्या की लिखित सूचना उपजिलाधिकारी तथा पशुपालन विभाग को दे दिया गया है।सतर्कता बरती जा रही है।

Leave a Comment