*राम शंकर मिश्र की स्मृति में बुद्ध विद्या पीठ पीजी कालेज में वार्षिक क्रीड़ा का हुआ आयोजन कुलपति प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव ने किया उदघाटन
सिद्धार्थनगर में पंडित राम शंकर मिश्र की स्मृति में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रबंधक श राजेश चंद्र शर्मा रहे। कुलपति द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में नवनिर्मित कैंटीन का लोकार्पण फीता काटकर किया गया। साथ में मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता में से 100 मीटर रेस बालक/बालिका प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात अन्य खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी बालक/बालिका, वालीबॉल बालक/बालिका, शतरंज बालक प्रतियोगिता तथा महाविद्यालय के शिक्षक और छात्रों के मध्य मैत्री क्रिकेट का आयोजन संपन्न हुआ। मैत्री क्रिकेट में मोहम्मद निजाम के नेतृत्व में छात्रों की टीम विजेता रही। 100 मीटर रेस बालिका वर्ग में क्रमशः गोल्ड, सिल्वर, एवं ब्रॉन्ज विजेता रागिनी जयसवाल, माधुरी चतुर्वेदी एवं तबस्सुम रही।
बालक 100 मीटर रेस में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर जितेंद्र यादव, आलोक साहनी एवं शिव प्रकाश गौंड रहे। शतरंज बालक वर्ग की प्रतियोगिता में शिवा गुप्ता को गोल्ड मेडल एवं उप विजेता शिवम चंद्र दुबे को सिल्वर मेडल मिला।
वॉलीबॉल बालक वर्सेज बालिका प्रतियोगिता में मोहम्मद निजाम के नेतृत्व में बालक वर्ग की टीम विजेता रही। कबड्डी बालिका वर्ग में सांची त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम विजेता रही। कबड्डी बालक वर्ग में राम शरण यादव के नेतृत्व में टीम के विजेता रही।इस अवसर पर पूर्व मंत्री डा.सतीश दिवेद्दी,प्राचार्य अभय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।