Search
Close this search box.

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज की उपस्थिती मे किया अपराधो की समीक्षा-अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिया दिशा निर्देश

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक


✅ अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक महराजगंज की उपस्थिती मे की गयी अपराध गोष्ठी
✅ *अपराध गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा, अपराध रोकथाम, कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने व आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये


पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर डा. के एस. प्रताप कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक महाराजगंज सोमेंद्र मीना के साथ जनपद की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी।समस्त थाना प्रभारी गोष्ठी में शामिल हुए । गोष्ठी के प्रारंभ में सभी थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों से प्रतिदिन वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। गोष्ठी में भादवि0 के अपराध, महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से संबंधी अपराध व निरोधात्मक कार्यवाही की मासिक समीक्षा व प्रगतिशील सूचना के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये।


एडीजी द्वारा उक्त गोष्ठी में निम्न बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई- कच्ची शराब का निष्कर्षण एवं विक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही, अगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पूर्व में मुकदमों में नामित अपराधियों, अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों को पूर्व में चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही, शहर में जहां भी मदिरालय हैं वहां के साथ-साथ उसके आस पास के होटलों की चेकिंग करने के साथ-साथ कैमरों की जांच करने एवं कैमरे की संख्या बढ़ाने, वांछित/ इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, लंबित विवेचनाओं का निस्तारण, थाने में आने वाले आगंतुक/ पीड़ित/फरियादियों से सहानुभूति व सम्मान पूर्वक व्यवहार करने तथा उनकी समस्या/शिकायत को सुनकर यथाशीघ्र विधिक निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए गए।

देवरिया: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रूपए के इनामिया अभियुक्त को गौरी बाजार पुलिस ने किया गिरफतार-अर्जुन यादव की रिपोर्ट

महिला संबंधी अपराधों व पोक्सो एक्ट के मामलों में त्वरित व सशक्त करवाई, भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा, संवेदनशील व कम्युनल एरिया में निरंतर फूट पेट्रोलिंग, भूमि विवाद संबंधित प्रकरणों में थाना दिवस पर राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर मामलों का शीघ्र निस्तारण करें, वाहन चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, बैंक/ ग्राहक सेवा केंद्र/ पेट्रोल पंप व अन्य वित्तीय संस्थानों के सुरक्षा के दृष्टिगत संबंधित शाखा प्रबंधकों से सामंजस्य स्थापित कर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। होटल, धर्मशाला, ढाबा, सर्राफा, व्यवसायियों के साथ संपर्क स्थापित कर चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया गया।

उनके आसपास लगे हुए कैमरो की निगरानी एवं चेकिंग लगातार करते हुए मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त बढ़ाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये।

बॉर्डर क्षेत्र में ड्रोन से चेकिंग व पेट्रोलिंग

विशेष शिक्षा में नई शिक्षा नीति के तहत बदलेगा खाका, नए कॉलेजों को नहीं मिलेगा डिप्लोमा पाठ्यक्रम इसे भी पढ़ें

इंटेलिजेंस विभाग के साथ-साथ अभिसूचना विभाग को भी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए हर कार्रवाई पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। सभी थानाध्यक्षों को इस बात पर मुख्यतः आकर्षित करते हुए कहा गया कि पुलिस अपने थाना क्षेत्र ऐसे ही बेहतर व्यवहार बनाये रखे तो उसे अपने क्षेत्र में होने वाली अपराधों की सूचना तत्काल सही व सटीक मिल सकती है।

चमत्कारी दिव्य दरबार के कार्यक्रम की चल रही तैयारी इस खबर को भी पढ़ें

भीषण मंहगाई से देश जनता पूरी तरह से त्रस्त इसे भी पढ़ें

आम जनमानस में अच्छी छवि बनाए रखने हेतु यह निर्देश दिया गया की घनी व मिश्रीत आबादी वाले क्षेत्र/गांव में ग्राम चौपाल लगाकर उन्हें पुलिस के कार्यों के संबंध में अवगत करायें। उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उसके निस्तारण हेतु हर संभव प्रयास करें। ड्यूटी के दौरान, संयम, धैर्य, निष्ठा एवं निष्पक्षता के साथ कर्तव्य पालन करने एवं असहाय व्यक्तियों की सहायता करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना/चौकी प्रभारी, पुलिस कार्यालय एवं अन्य शाखाओं के संबंधित सभी प्रभारीगण उपस्थित रहे।

कास्मेटिक की दूकान चलाने वाली महिला का फंदे से लटकता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव:https://youtu.be/Fhde2vSebBk?feature=shared इसे भी पढ़ें

Leave a Comment