मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर
*अलीगढ़वा में मानक विहीन हो रहा गेट का निर्माण*
कपिलवस्तु। जिले की नेपाल सीमा तक जाने वाली बर्डपुर-पिपरहवा मार्ग पर अलीगढ़वा में बन रहे 1.14 करोड़ रुपये की लागत से गेट निर्माण का कार्य मानक के विपरीत जारी है। जिसमे प्रकाश व्यवस्था भी किया जाना है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय फलक पर दिखने वाला, नेपाल से आने जाने वाले राहगीरों एवं पर्यटकों को आकर्षित करने वाले एवं स्थान की पहचान हेतु बनाये जा रहे गेट में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, मोरंग की जगह पर सादा बालू का मिक्स किया जाना एवं सीमेंट की मात्रा में भी कमी किया जा रहा है।
यदि निर्माण कार्य ऐसे ही होता रहा तो जिस पहचान के उद्देश्य से इस गेट का निर्माण किया जा रहा है, उस पर पानी फिर जाएगा। अलीगढ़वा कस्बे के नागरिकों का कहना है कि निर्माण कार्य में धांधली जारी है मोरंग में सादे बालू को मिक्स करके प्रयोग किया जा रहा है। इस सम्बंध में पीडब्ल्यूडी के जेई यदुवेन्द्र यादव का कहना है कि सिर्फ बेस में बालू का मिक्स किया जाना है, बाकी मोरंग से कार्य होना है। मौके पर हमारे मेट भी मौजूद हैं, लेकिन जब कार्य कर रहे मजदूरों से मेट के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो मजदूरों ने बताया कि यहां कोई मेट नहीं है।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।