भाजपा सरकार में पिछड़ो,दलितों अल्पसंख्यकों महिलाओं पर हो रहा उत्पीड़न-उग्रसेन सिंह

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*भाजपा सरकार में पिछड़ो,दलितों अल्पसंख्यकों महिलाओं पर हो रहा उत्पीड़न*




समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर आयोजित पीडीए पखवाड़ा कार्यक्रम में शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अलग अलग जनपंचायत कार्यक्रम में एकत्र जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए शोहरतगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी उग्रसेन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित,अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न,शोषण,तथा सामाजिक अन्याय के विरूद्ध पीडीए जन पंचायत के माध्यम से लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी संकल्पित है। उन्होंने ने कहा कि प्रदेश के बजट में सरकार ने 90% लोगों के हिसे को गोल करके करके 10% लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है जनता के साथ ये बड़ा धोखा है समाजवादी सरकार ने सिद्धार्थनगर जनपद के विकास के लिए बहुत काम किया, लेकिन भाजपा सरकार ने सब विकास रोक दिया। आज देश और प्रदेश में रिकार्ड तोड़ बेरोजगारी है।ऐतिहासिक महंगाई है। चौतरफा भ्रष्टाचार है। देश के सौहार्द को खत्म करने की साजिश हो रही है।


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव खुर्शीद अहमद खान ने पीडीए जनपंचायत संबोधित करते हुए कहां कि किसानों को
फसलों की सही कीमत नहीं मिल रही है। नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।सड़कों पर सांड घूम रहे है। लोगों को मार रहे हैं।जनता भाजपा सरकार से परेशान है। जनता ने पीडीए के साथ रहने का मन बना लिया है।

पीडीए 90 फीसदी आबादी की आवाज है।पीडीए ही लोक सभा चुनाव में एनडीए को हरायेगा सपा शोहरतगढ़ विधान सभा अध्यक्ष हरिनारायण यादव ने पीडीए पखवाड़ा कार्यक्रम की अध्यक्षता की, संचालन गुड्डु सिंह ने किया। पीडीए जनसंवाद कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि सपा को जब भी मौका मिला देश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का काम किया।इन्फ्रास्ट्रक्चर,शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किया।

रोजगार के अवसर प्रदान किया किसानो, नवाज़वानो,छत्रो व महिलाओ,दलितो,अल्पसंख्यको पिछडों तथा समाज के अन्य गरीब तबके के लिए विशेष रूप से उनके कल्याण,शिक्षा,दवाई आदि के अलावा सामाजिक जीवन ऊंचा करने के लिए समाजवादी सरकार हमेशा से साथ रही है।इस दौरान राष्ट्रीय सचिव खुर्शीद अहमद खान,उग्रसेन सिंह,विरेन्द्र तिवारी, ग्राम प्रधान सिकंदर यादव, अब्दुल वाहिद, सोनू खान, अशफाक पटेल, डबलू सिंह, गोलू यादव, राधेश्याम शर्मा, कुलदीप मौर्य, शंकर चौहान, राकेश चौधरी, रवि चौधरी, पंकज गुप्ता, इरफान अहमद, उस्मान गनी बीडीसी,अहमद हुसैन, कमाल अहमद, अशोक मिश्रा मकसूद, आदि रहे हैं।



जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment