मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर
*स्वास्थ्य मंत्रालय के ओवरसाइट कमेटी के सदस्य बनें*
उसका बाजार- स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा टीबी, एचआईवी एवं मलेरिया कार्यक्रम के देश मे अनुश्रवण तथा निगरानी के लिए समाजसेवी श्रीधर पाण्डेय को ओवरसाईट कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
इस समिति में पूरे देश से कुल 13 सदस्य चुने गए है जिनका प्रथम कार्यकाल 2 वर्ष का होगा।
ज्ञातव्य हो कि श्रीधर पाण्डेय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार मे ग्लोबल फण्ड फॉर एड्स, टीबी एवं मलेरिया के राष्ट्रीय निगरानी समिति के 2018 से सदस्य हैँ तथा विदेश में भी इन्हें प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल चुका है।
अब एक और विशेष समिति का हिस्सा बनते जाने पर क्षेत्रीय लोगों मे हर्ष व्याप्त है। शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, सदर विधायक श्यामधनी राही, सीडीओ जयेंद्र कुमार, महंथ लालबहादुर दास, एडवोकेट अखंड प्रताप सिंह, सुशीला मिश्र, मयंक पाण्डेय, रामेश्वर पाण्डेय, राम कृष्ण पाण्डेय, पार्थसार्थी, राणाप्रताप सिंह, वीरेंद्र पाण्डेय, धर्मेंद्र पाण्डेय,रामायन मिश्र, देवेंद्र श्रीवास्तव, हरिप्रसाद पाठक,अभय श्रीवास्तव, हरिशंकर सिंह सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने बधाई दिया है।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।