मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर
पशुओं से हो रहा है खेत बर्बाद
सोहास बाजार।क्षेत्र में आवारा पशुओं के चलते किसानों को खेती करना घाटे का सौदा हो गया है ।किसान खाद,बीज और खेतों की जोताई आदि के बाद फसल तैयार करता है। लेकिन छुटटा पशुओं के चलते फसल बर्बाद हो रही है।जिससे किसानों का खेती से मोह भंग हो सकता है।
क्षेत्र के धौरीकुइयाँ, जगदीशपुर ग्रांट,सोहास खास,सोहास जनूबी, सोहास दरमियानी,पंटनी जंगल,सिसवा ग्रांट,दुर्जनपुर, महदेवा बाजार आदि स्थानों पर नीलगाय, जंगली सूअर, गाय और बैल आकर हरी भरी फसल को खाकर बर्बाद कर रही हैं।जंगली जानवरों का झुंड एक साथ निकलता है।
और खेतों में आकर गेहूं, चना,सरसों के अलावा शाक सब्जी आदि खाकर चली जाती हैं।जिससे किसानों का काफी नुकसान हो जाता है।शासन प्रशासन द्वारा कोई पुख्ता इंतजाम भी नहीं किया जा रहा है।ऐसी स्थिति में खेती को लेकर किसानों का मोह भंग हो सकता है।फसल नुकसान होने से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।