सपा की मासिक बैठक में लोक सभा चुनाव 2024 को फतह करने की बनी रणनीति

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*सपा की मासिक बैठक में लोक सभा चुनाव 2024 को फतह करने की बनी रणनीति*


सिद्धार्थ नगर।समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला कार्य समिति की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष लालजी यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को फतह करने के लिए रणनीति बनाई गई।
बैठक में शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर पूरे प्रदेश में बूथ स्तर पर चलाए जा रहे पीडीए जन पंचायत पखवाड़ा के क्रम में पीडीए जन पंचायत चौपाल कार्यक्रम को और तेज करने के लिए रणनीति बनाकर सबको जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष लालजी यादव ने कहा की भाजपा सरकार जनहित के हर मोर्चे पर विफल सरकार है। भाजपा सरकार राम के नाम पर अपनी नाकामियों को छुपाना चाहती है, और देश की जनता को झूठ बोलकर गुमराह करने का काम कर रही है आज देश में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार और किसानो की बदहाली पर सरकार बात नहीं कर रही है कमर तोड़ महंगाई से देश की जनता बेहाल है।

आज पिछडो और दलितों के आरक्षण के साथ-साथ बाबा साहब का संविधान भी खतरे में है समाज में सभी वर्गों के सम्मान और बराबर हिस्सेदारी के लिए जातिगत जनगणना आवश्यक है। समाजवादी पार्टी जातिगत जनगणना के आधार पर सबको बराबर का सम्मान व अधिकार के साथ-साथ सामाजिक न्याय की बात करती है। इस जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हम लोग बूथ स्तर पर पीडीए जन पंचायत चौपाल के माध्यम से जनता को जागरुक कर इस जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे

।पीडीए ही इस जन विरोधी सरकार को हटाएगा आगामी लोकसभा चुनाव देश बचाने का चुनाव है इसके लिए सभी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में लग जाएं बैठक का संचालन जिला महासचिव कमरुज्जमा खान ने किया।बैठक को प्रदेश सचिव अजय चौधरी,पूर्व विधायक अनिल सिंह, पूर्व विधायक विजय पासवान, नागेंद्र नाथ चतुर्वेदी, बेचई यादव, अनूप यादव, अजय यादव ,मोहम्मद इदरीश पटवारी, चंद्रमणि यादव, प्रदीप पत्थरकट, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, परशुराम यादव आदि नेताओं ने भी संबोधित किया। बैठक के अंत में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री गैंसडी के विधायक डॉक्टर एसपी यादव तथा नेताजी के पूर्व निजी सचिव जगजीवन राम के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

बैठक में वरिष्ठ नेता मुरलीधर मिश्रा, कामता यादव, उदय भान तिवारी,जुबेदा चौधरी, खालकुल्ला खान, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, सत्यानंद सिंह ,सोनू यादव, पारसनाथ विश्वकर्मा, हरिनारायण यादव, जोखन चौधरी, बबलू खान, राजेंद्र चौधरी, रमजान अली, कृष्णनाथ यादव, हरिराम यादव,रामसेवक लोधी, बृजभान यादव, सर्व देव यादव ,मनोज मिश्रा चंद्रहास यादव ,मनीष यादव चंद्रजीत यादव, अतिकुररहमान खान, राकेश यादव, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, इरफान मिर्ज़ा आदि उपस्थित रहे।

जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared