वेटलैंडस व पक्षियों का संरक्षण एवं संवर्धन करने का हम सभी को प्रयास करना चाहिए :डीएम

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*वेटलैंडस व पक्षियों का संरक्षण एवं संवर्धन करने का हम सभी को प्रयास करना चाहिए :डीएम*

कपिलवस्तु। वेटलैंड एक विशिष्ट प्रकार का पारिस्थितिकी तंत्र और जैव विविधता का महत्वपूर्ण अंग है। भूमि या जल क्षेत्र में वन्य प्राणी प्रजातियो व वनस्पतियों की प्रचुरता होने से वेटलैंड समृद्ध पारिस्थितिकी तंत्र है ।

यह ताल, झील ,पोखर ,जलाशय, दलदल आदि के रूप में जाना जाता है। हम सभी को वेटलैंडस व पक्षियों का संरक्षण एवं संवर्धन करने का वैज्ञानिक प्रयास करना चाहिए। उक्त विचार सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, सिद्धार्थनगर द्वारा मझौली सागर तट पर विश्व वेटलैण्ड दिवस व वर्ल्ड फेस्टिवल अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर पवन अग्रवाल ने अपने संबोधन में व्यक्त किया।

अध्यक्षीय संबोधन में मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने कहा कि मझौली सागर में तमाम प्रकार के प्रवासी पक्षी आते हैं। उनकी सुरक्षा व इस वेटलैंड भूमि का संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है, क्योंकि वेटलैंड्स भूमि व जलाशयों में पक्षियों के लिए प्रचुर खाद्य पदार्थ प्राप्त होने से वेटलैंड का संवर्धन आवश्यक है।

प्रभागीय निदेशक पुष्प कुमार के. ने अतिथियो का अभिवादन किया।इस अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच बर्ड फेस्टिवल व वेटलैंड्स पर भाषण, निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर स्कूली बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी आर के डोगरा, डिप्टी रेंजर निखिल कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment