मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर
*वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
कपिलवस्तु। सशस्त्र सीमा बल 43वीं वाहिनी सिद्धार्थनगर द्वारा सीमा चौकी बजहा के कार्यक्षेत्र के शहीदे आजम भगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उक्त जानकारी देते हुए कमांडेंट 43वी वाहिनी उज्जल दत्ता ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा चलाये गए अभियान खेलो इंडिया के तहत खेल को बढ़ावा देने हेतु वाहिनी द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है।
जिसका मुख्य उदेश्य सीमाई क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति बढ़ावा देना है तथा अवसर प्रदान कर सीमाई क्षेत्र के युवाओं को खेल के क्षेत्र में उनके प्रदर्शन को बेहतर करना है। इसी उदेश्य से 43वी वाहिनी द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सर्व प्रथम उप कमांडेंट शक्ति सिंह द्वारा सहायक कमांडेंट चिकित्सा 43 वी वाहिनी डॉ. कल्याणी स्वैन, पशु चिकित्सक बर्डपुर डॉ. पवन सिंह के उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर तथा सभी खिलाडियों को शुभकामना के साथ हौसला बढ़ाते हुए मैच का शुभारंभ कराया गया। इस प्रतियोगिता में सीमाई क्षेत्र के पिपरहवा, शहीदे आजम भगत सिंह, बजहा, गेनवरिया, अलीगढ़वा, पोखरभिटवा, धनौरा, ककरहवा, खुनुवा, बजहा-सेकेंड और कोटिया गांव के कुल 10 टीमों ने भाग लिया। प्रथम मैच पिपरहवा और शहीदे आजम भगत सिंह बजहा के बीच, द्वितीय मैच गेनवरिया और अलीगढ़वा के बीच, तृतीय मैच पोखरभिटवा और धनौरा के बीच, चतुर्थ मैच ककरहवा और खुनुवा के बीच, पांचवां मैच बजहा और कोटिया के बीच तथा छटवां मैच पोखरभिटवा और ककरहवा के बीच कराया गया जिसमें शहीद आजम भगत सिंह बजहा, अलीगढ़वा, बजहा सेकेंड और पोखरभिटवा की टीमें सेमी फाइनल में पहुंची। तत्पश्चात शहीदे आजम भगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजहा और पोखरभिटवा के बीच तथा अलीगढ़वा और बजहा सेकेंड के बीच सेमी फाइनल मैच कराया गया जिसमें बजहा सेकेंड और पोखरभिटवा की टीमें फाइनल में पहुंची। दोनों टीमों के बीच मंगलवार को फाइनल मैच होगा। जिसमें विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफी, मैडल और प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया जायेगा।
इस खेल प्रतियोगिता के दौरान 43 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के मुख्य अतिथि के साथ-साथ सहायक कमांडेंट जसवंत कुमार, निरीक्षक अशोक कुमार मीना एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।