जनता दरबार के समय एसडीओ व बाबू ड्यूटी से नदारद, कर्मचारियों के भरोसे चल रहा रूधौली पावर हाउस
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। सूबे की तेज तर्रार योगी सरकार चाहे कितने भी फरमान क्यों न जारी कर दे, लेकिन उसका अनुपालन प्राथमिकता के अनुरूप न हो तो सरकार पर व प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगते ही रहते हैं। हम बात कर रहे हैं पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पावर हाउस रूधौली की जहां पर अधिकारी की नियुक्ति तो हुई है लेकिन अधिकारी महोदय समय से अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं।
सोमवार को दोपहर 12.00 जमीनी पड़ताल दौरान रुधौली के पावर हाउस में तैनात एसडीओ व उनके बाबू शासनादेश के अनुरूप जनता दरबार के समय ड्यूटी से नदारद मिले। संवाददाता द्वारा दो बार उनके संपर्क सूत्र पर फोन किया गया लेकिन एसडीओ महोदय फोन उठाना जरूरी नहीं समझे। गौरतलब है कि जनता दरबार में यदि कोई पीड़ित पहुंचता है तो उसको दोपहर 1:00 तक एसडीओ साहब की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। ऐसी दशा में एक ओर योगी सरकार की मंशा पर एसडीओ द्वारा पानी फेरा जा रहा है तो वही दूसरी ओर जनता भी इस चीज को लेकर परेशान है।
- जब मस्जिद में पढ़ रहे थे नमाज़:छलांग लगा कर घुसा तेंदुआ,तीन घायल: तेंदुआ की मौत-हुआ पीएमhttps://youtu.be/6ulK5Fq2gNs?feature=sharedमहाराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मझौली में शनिवार को सुबह में एक अचानक तेदुआ पहुंच जाने से गांव में हड़कंप मच गया। तेंदुआ के हमले में गांव के तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस सहित वन विभाग की टीम पहुंच गई। लेकिन तेंदुआ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो … Read more
- अवैध कब्जे के शिकायत पर कब्जा मुक्त कराने पहुंचा तहसील प्रशासन-कब्जेदारों जताया विरोध ;सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अवैध को लेकर वीडियो-देखे क्या है पुरा मामला- https://youtu.be/boLQ5Tvga04?feature=sharedअवैध कब्जे के शिकायत पर कब्जा मुक्त कराने पहुंचा तहसील प्रशासन— कब्जेदारों जताया विरोध — तहसील प्रशासन ने कब्जा हटाने के लिए दिया समय सीमा लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा के ग्राम प्रधान ने गांव के तुलसीपुर मे दर्जन भर लोगो द्वारा अवैध कब्जा को लेकर जिला व तहसील प्रशासन से शिकायत पत्र … Read more
- आरटीई के दूसरे चरण के आवेदन शुरू बीएसए देवरिया: अर्जुन यादव की रिपोर्ट देवरिया*आरटीई के दूसरे चरण के आवेदन शुरू* जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि निःशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत बुधवार से दूसरे चरण की लॉटरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले में आरटीई के तहत खाली बची सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। 24 दिसंबर 2024 … Read more
- मुस्लिम युवक बना जोगी:पंहुचा हिन्दू परिवार के घर,अपने को खोया हुआ सुभाष गौड़ बताया-धोखा देकर रह रहा था घर-जांच में खुला पोल#देवरिया,* *मुस्लिम युवक जोगी के वेश में हिंदू परिवार में पहुंचा, परिजनों से अपने को खोया हुआ सुभाष गौड़ बताया* 👉12 वर्ष से लापता सुभाष गौड़ को परिवार ढूंढ रहा था परिवार,बनकटा थाना क्षेत्र के अघाव गांव का मामल। 👉बीते 10 दिनों से परिवार में सदस्य के रूप में रह रहा था 👉सोशल मीडिया पर … Read more
- नवागत पुलिस अधीक्षक कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कर दिया औचक निरीक्षण*कार्यभार ग्रहण करते ही देवरिया पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार थानो का किया जा रहा है औचक निरीक्षण* *एसपी विक्रान्त वीर द्वारा थाना गौरीबाजार, सलेमपुर व कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया है* ♦निरीक्षण के दौरान थाना भवन, परिसर में बने मेस तथा बैरकों का औचक निरीक्षण किया गया । 👉इसके साथ ही थाना मालखाना व … Read more