जनता दरबार के समय एसडीओ व बाबू ड्यूटी से नदारद, कर्मचारियों के भरोसे चल रहा रूधौली विद्युत सब स्टेशन

जनता दरबार के समय एसडीओ व बाबू ड्यूटी से नदारद, कर्मचारियों के भरोसे चल रहा रूधौली पावर हाउस



पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती



बस्ती। सूबे की तेज तर्रार योगी सरकार चाहे कितने भी फरमान क्यों न जारी कर दे, लेकिन उसका अनुपालन प्राथमिकता के अनुरूप न हो तो सरकार पर व प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगते ही रहते हैं। हम बात कर रहे हैं पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पावर हाउस रूधौली की जहां पर अधिकारी की नियुक्ति तो हुई है लेकिन अधिकारी महोदय समय से अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं।

सोमवार को दोपहर 12.00 जमीनी पड़ताल दौरान रुधौली के पावर हाउस में तैनात एसडीओ व उनके बाबू शासनादेश के अनुरूप जनता दरबार के समय ड्यूटी से नदारद मिले। संवाददाता द्वारा दो बार उनके संपर्क सूत्र पर फोन किया गया लेकिन एसडीओ महोदय फोन उठाना जरूरी नहीं समझे। गौरतलब है कि जनता दरबार में यदि कोई पीड़ित पहुंचता है तो उसको दोपहर 1:00 तक एसडीओ साहब की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। ऐसी दशा में एक ओर योगी सरकार की मंशा पर एसडीओ द्वारा पानी फेरा जा रहा है तो वही दूसरी ओर जनता भी इस चीज को लेकर परेशान है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]