दो दिवसीय चैंपियनशिप में कल 85 बालिका एवं 145 बालक ने प्रतिभा किया

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*दो दिवसीय चैंपियनशिप में कल 85 बालिका एवं 145 बालक ने प्रतिभा किया*

सिद्धार्थनगर। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न दो दिवसीय चैंपियनशिप में कुल 145 बालक एवं 85 बालिका ने प्रतिभा किया। आर्या राव व सूची सिंह ने सिद्धार्थनगर जिला (अंडर-14 व अंडर-16) एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंडर-16 बालक वर्ग व बालिका वर्ग में अव्वल रहते हुए दोहरे स्वर्ण पदक अपने नाम किए।


स्पोर्टस स्टेडियम में संपन्न चैंपियनशिप का उद्घाटन जिला ओलपिंक संघ के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने किया। जबकि जिला कीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। अंत में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सोनू गुप्ता ने सभी निर्णायकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व अंडर-16 बालिका गोला फेंक में सूचि सिंह प्रथम, प्रिंसी गुप्ता द्वितीय, मुस्कान तृतीय, अंडर-16 बालक गोला फेंक में प्रथम आर्या राव, गौतम द्वितीय, तृतीय रूपक, अंडर-16 बालक 600 मीटर दौड़ में रूपक गुप्ता प्रथम, मुकेश निषाद द्वितीय, दिव्यांशु गौड़ तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-16 बालिका 600 मीटर में प्रीति यादव प्रथम, संध्या द्वितीय, शिवानी तृतीय स्थान, अंडर-16 बालिका 60 मीटर में उजाला प्रथम, संध्या द्वितीय, अनन्या तृतीय स्थान, अंडर 14 बालक ट्रायथलॉन ग्रुप सी में करन प्रथम, रामकुमार द्वितीय, महेश तृतीय, अंडर-14 बालिका ट्रायथलॉन ग्रुप ए में सत्यम प्रथम, राजेश द्वितीय, संजीव तृतीय,अंडर-14 बालिका ट्रायथलॉन ग्रुप सी में मोनिका प्रथम, अंशिका द्वितीय, माहेश्वरी तृतीय स्थान, अंडर 14 बालिका ट्रायथलॉन ग्रुप ए में नीतू राजभर प्रथम, रागिनी द्वितीय, मुस्कान तृतीय, अंडर-16 बालक जेवलिन थ्रो में आशीष गौतम प्रथम, आनंद यादव, द्वितीय, रणवीर पांडेय तृतीय, अंडर-16 बालिका जेवलिन थ्रो में प्रथम सूचि सिंह प्रथम, मुस्कान द्वितीय, प्रिंसी गुप्ता तृतीय, अंडर-16 बालिका लंबी कूद में रागिनी प्रथम, मुस्कान,प्रीति यादव तृतीय, अंडर-16 बालक लंबी कूद में आर्या राव प्रथम, आशीष गौतम द्वितीय, गणेश तृतीय, अंडर-16 बालक 60 मीटर में आर्य राय प्रथम, दिव्यांशु गौर द्वितीय, सोहेल खान तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में देवेंद्र पांडेय, रत्नेश सिंह, विनोद तिवारी, राजकुमार यादव, रागिनी सिंह, सत्य प्रकाश, सुमन सिंह, कमलेश शामिल रहे।



जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment