सिद्धार्थ नगर महोत्सव की पहली शाम स्वाति मिश्र के नाम

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*सिद्धार्थ नगर महोत्सव की पहली शाम स्वाति मिश्र के नाम*

पांच दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव के प्रथम दिवस आयोजित रात्रिकालीन सांस्कृतिक संध्या में राम आएंगे और राम आए हैं जैसे लोकप्रिय गीतों की सुप्रसिद्ध गायिका स्वाति मिश्रा का बुद्ध भूमि वासियों ने ज़बरदस्त स्वागत किया।

जय श्रीराम के नारों के बीच मंच पर पधारीं स्वाति मिश्रा के भक्ति गीतों पर श्रोताओं की तालियां बार बार गूंजती रहीं। बताते चलें कि बिहार की मूल निवासिनी स्वाति मिश्रा के राम भक्ति पूर्ण भजन मेरी झोपड़ी के भाग्य खुल जाएंगे, राम आएंगे आएंगे राम आएंगे आजकल बहुत ही मशहूर है और इस गीत की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। रात दस बजे शुरू हुए स्वाति मिश्रा के कार्यक्रम को लोग मुख्य पांडाल के साथ ही महोत्सव में लगी एल ई डी स्क्रीन पर भी देखते दिखाई दिए।


स्वाति मिश्रा ने युवा दर्शकों और अपने इंस्टाग्राम फालोवर्स को खुद से बखूबी जोड़ते हुए नगरी हो अयोध्या की रघुकुल सा घराना हो, शरण हो राघव की जहाँ मेरा ठिकाना हो जैसे भावपूर्ण भजनों को अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। देर रात तक बही भजन सरिता में श्रद्धालु दर्शक भक्ति भाव से सराबोर होते रहे। कार्यक्रम में सांसद जगदंबिकापाल, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं सीडीओ जयेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों एवं श्रोतागण उपस्थिति रहे।



जिला संवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर

Leave a Comment