अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत बिहार बार्डर पर स्थापित रुट डायवर्जन वैरियर व तटीय क्षेत्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

अर्जुन यादव देवरिया ब्यूरो-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

*अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत बिहार बार्डर पर स्थापित रुट डायवर्जन वैरियर व तटीय क्षेत्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम,*

*पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा जनपद वासियों से सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें न फैलाने/अभद्र व अनावश्यक कथन/गलत टिप्पणी न करने की अपील की गयी

Purvanchal bulletin YouTube channel सब्सक्राइब करें गजेन्द्र नाथ पांडेय



अयोध्या धाम में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन में आज दिनांक 21.01.2024 को समस्त क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने अपने सर्किल क्षेत्रान्तर्गत स्थापित रुट डायवर्जन वैरियर व तटीय क्षेत्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश । समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत सीमावर्ती गाँवों में फ्लैग मार्च कर लगातार सतत निगरानी / संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है, गाँवों/कस्बों में भ्रमण के दौरान लोगो से वार्ता कर किसी भी नये व्यक्तियों के आने पर इसकी सूचना पुलिस को देने तथा उसका सत्यापन कराने हेतु हिदायत किया गया।

इसके अतिरिक्त जनपद के सीमा के आस-पास होटलों, ढाबों, दुकानों आदि की सघन चेकिंग व रूट डायवर्जन कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स लगाये जा चुके हैं, जिनके द्वारा कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

महोदय द्वारा जनपदवासियों से अपील की गयी कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभद्र व अनावश्यक कथन/गलत टिप्पणी पोस्ट न करनें जिससे माहौल खराब होने की संभावना हो तथा पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद देवरिया पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।

Leave a Comment