*22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित*
*देवरिया(सू0वि0)20 जनवरी।* जिला मजिस्ट्रेट अखंड प्रताप सिंह ने बताया है कि अयोध्या में रामजन्म भूमि परिसर में बने मन्दिर में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी सुनिश्चित है। उक्त के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 22 जनवरी 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
इस दिन हिन्दू धर्म के लोगों द्वारा प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन जनपद में स्थित मन्दिरों व अपने घरों पर बड़े ही धूम-धाम से मनाया जायेगा ।
सर्वसाधारण को उन्होंने अवगत कराया है कि 22 जनवरी दिन-सोमवार को जनपद देवरिया में किसी भी स्थान पर मांस, मछली की दुकाने पूर्णतः बन्द रहेंगी। उन्होंने कहा है कि सभी मांस मछली के विक्रेता इसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस एवं एस एस बी ने बॉर्डर क्षेत्रो में किया संयुक्त गस्त