लम्बित वादों के निस्तारण के लिए लोक अदालत की तिथि निर्धारित
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद के मा. न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना के निर्देशानुसार आगामी 22, 23 एवं 24 जनवरी को एन०आई०एक्ट० की धारा-138 से संबंधित लम्बित वादों के निस्तारण वास्ते एवं दिनांक 29, 30 एवं 31 जनवरी 2023 को विद्युत अधिनियम, 2003 के अन्तर्गत लम्बित शमनीय दाण्डिक वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय में किया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुए अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रजनीश कुमार मिश्र ने बताया है कि उक्त दिवसों को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत में सभी वादकारियों से अपेक्षा है कि वे उत्तम अवसर का लाभ उठाएं एवं अपने मामलों को निस्तारित कराए।