https://youtu.be/53HE9IU4RrY?feature=shared:35 वर्ष से गोरखपुर सोनौली हाइवे के मोहनपुर ढाला के पटरी पर अतिक्रमण-पीड़ित नहीं घुस पा रहा घर के अंदर, पीडब्ल्यूडी व जिम्मेदार अधिकारियों का लगा रहा चक्कर-देखे पीड़ित योगी सरकार के जिम्मेदार को ताकता रह गया-वैरंग हो गए वापस

https://youtu.be/53HE9IU4RrY?feature=shared

गोरखपुर सोनौली हाइवे के मोहनापुर ढाला पर हाइवे के सटे सिंहपुर थरौली का रहने वाला एक गरीब ब्यक्ति किसी तरह से मेहनत मजदूरी कर मकान बना लिया है । लेकिन वह अतिक्रमण के कारण अपने घर के अंदर नहीं घुस पा रहा है। अतिक्रमण हटाने के लिए लगभग 35 वर्ष से चक्कर लगा रहा है । लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन है ।

सिंहपुर थरौली निवासी दयाराम यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में एक शिकायत पत्र देकर हाइवे के पटरी मोहनापुर में अतिक्रमण हटाने का मांग किया था।जिस निर्देश था की राजस्व टीम व चकबंदी विभाग समेत पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौके पर पंहुच कर सड़क से अतिक्रमण हटाए।

विभागीय अधिकारी अतिक्रमण हटाने जब पंहुचे तो पीड़ित को आस लगा की योगी सरकार में न्याय मिलेगा।अब हम 35 साल बाद अपने घर के अंदर आ जाकर रह सकेंगे। लेकिन राजस्व टीम व पीडब्ल्यूडी विभाग तो पंहुचा लेकिन चकबंदी विभाग नहीं पंहुचने से सड़क का सीमांकन नहीं हो पाया। जिससे गरीब के घर के सामने से अतिक्रमण नहीं हटा।टीम बैरंग वापस लौट गया। पीड़ित गरीब न्याय के लिए योगी सरकार के कर्मचारियों को ताकता रह गया।

Leave a Comment