*एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट ने ग्रामीणों के साथ सुरक्षा के बारे में किया चर्चा
मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्धार्थनगर-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
43 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा चौकी धनौरा मुस्तहकम के कार्य क्षेत्र के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय धनौरा मुस्तहकम में डिप्टी कमांडेंट यशवंत कुमार ने बृहस्पतिवार को एक बैठक बुलाई। जिससे धनौरा मुस्तहकम गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक की। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा व 26 जनवरी को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों में आवागमन करने वाले संदिग्धों पर पैनी नजर रखने व कुछ भी संदिग्ध दिखने पर इसकी सूचना सुरक्षा निकायों को देने की अपील की गई।
इस दौरान डिप्टी कमांडेंट यशवंत कुमार ने कहा कि 22 जनवरी व 26 जनवरी दो दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिसमें सारी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है। धनौरा मुस्तहकम गांव में संदिग्ध लोगों के आवागमन पर पैनी नजर रखने की जरूरत है।एसएसबी इंडो नेपाल बार्डर पर स्थित धनौरा मुस्तहकम गांव कों गोंद लिया है।
और ग्रामीणों से सम्बंध है।हम सब लोग धनौरा को अपने गांव समझे।हमारे एसएसबी के जवानों द्वारा समय-समय पर जनकल्याण क़ारी योजना कराते रहते हैं। फ़रवरी माह में एसएसबी अपने फंड से मसरुम के लिए तीस लोगों का परीक्षण करना है।आप ग्रामीणों से अपील करते हैं कि जो लोग करना चाहते हैं वह प्रशिक्षण में शामिल हों सकते हैं।हमारे मित्र राष्ट्र नेपाल से रोटी बेटी का रिश्ता है।आप लोग अपने बच्चों को स्कूल जरुर भेजे।आप लोग एक रोटी कम खायें लेकिन अपने बेटा बेटी को जरूर पढ़ायें।
हम भी गांव से ही है।हम भी सरकारी स्कूल से पढ़ कर इस मौकाम पर पहुंचा हूं।आप लोग अपने बच्चों को जरूर पढ़ायें। मैं धनौरा मुस्तहकम गांव के लोगों से अनुरोध करता हूं कि धनौरा गांव से कोई देश विरोधी काम न हों जिससे गांव बदनाम न हों। हमारे देश में नारी शक्ति को भी आगे बढ़ का कार्य करना चाहिए।इस गांव की माताओं व बहनों आप सब अपने बेटा बेटी कों स्कूल जरुर भेजे। अगर हमारा गांव शिक्षित होगा तों हमारा देश आगे बढ़ेगा।
एसएसबी द्धारा संचालित जान कल्याण कारी योजनाएं जैसे हार्डवेयर,प्लाम्बर की ट्रेनिंग व आने वाले समय में मशरूम की ट्रेनिंग शुरु होने वाली है आप सब जुड़े।इस दौरान 43वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट यशवंत कुमार, सहायक कमांडेंट अखिलेश कुमार,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नसीम अहमद, निरीक्षक बिमल रॉय,मुख्य आरक्षी मनोज चौधरी ,प्रविंदर कुमार,चंदन सिंह, सुखई मौर्य,दिनेश कुमार,भरत चौधरी, राजेंद्र चौधरी, ओमप्रकाश गुप्ता,आदि लोग मौजूद रहें।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।