नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगो को किया जागरूक

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगो को किया जागरूक*

43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सीमा चौकी खुनुवा के जवानों ने शोहरतगढ विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महली में नशा मुक्ति एवं साफ सफाई के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक कर, लोगो को साफ सफाई व नशा मुक्ति के प्रति लोगो को जागरूक किये।नशा मुक्ति अभियान मे एस एस बी खुनुवा चौकी के इंस्पेक्टर यशवंत सिंह ने गांव के नवजवानों से कहा की नशा से दूर ही रहे आप लोग देश की भविष्य है, यह देश आप लोगों के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा ।

इस दौरान हेड कांस्टेबल राकेश कुमार,हेड कांस्टेबल वेंकटेश,कांस्टेबल रजक ,वार्ड सदस्य संजय पाण्डेय उत्कर्ष पाण्डेय ,उपेंद्र चतुर्वेदी, पूर्व प्रधान सोलहू यादव, समाज सेवी संजय चौरसिया, वार्ड सदस्य छोटाई, वार्ड सदस्य विक्रम प्रजापति, गोपाल पाण्डेय, शिवप्रसाद चतुर्वेदी, रेशमा,सहित क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्ति शामिल रहे ।



जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment